Logo
Rajasthan Weather: सोमवार श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को राजस्थान के 6 जिलों में अति बारिश के आसार बने हुए हैं। जिलों में विभाग की ओर से रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। बारिश के चलते जहां सड़कों की हालत खराब हो गई है, कई स्थानों पर जलभराव की खबरें भी सामने आई हैं।

Rajasthan Weather: राजस्थान के करीब 6 जिलों में सोमवार श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को अति बारिश के आसार बने हुए हैं। इसके साथ ही अन्य जिलों में सामान्य बारिश होने की संभावना जताई गई है। बरसात के मौसम को देखते हुए जिला प्रशासन भी अलर्ट मोड़ पर नजर आ रहा है।

इन जिलों में बरसात के आसार
प्रदेश के सिरोही, जालौर, उदयपुर, झुंझुनूं बांसवाड़ा, और  डूंगरपुर में सोमवार को अति बरसात हो सकती है। जिलों में विभाग की ओर से रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। इसके साथ ही जिन भारी बारिश और सामान्य बारिश के आसार बने हुए हैं। वहां पर ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है।

जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई जा रही
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पूरे देश में सोमवार को धूमधाम से मनाई जा रही है। ऐसे में भारी बरसात के मौसम को देखते हुए प्रदेश के अंदर जिला प्रशासन की जिम्मेदारियां और भी बढ़ गई है। लोगों को बाढ़ प्रभावित वाले क्षेत्रों में जाने से मना किया गया है। अब तक की हुई बारिश के चलते जहां सड़कों की हालत खराब हो गई है और बड़े बड़े गड्ढे हो गए हैं, वहीं इन्हीं गढ्ढों में जलभराव के चलते आवागमन करने वालों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

अति बारिश से नदी नाले उफान पर
मौसम विभाग ने पहले से ही संभावना जताई थी कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दिन तक प्रदेश में लगातार बारिश के आसार बने रहेंगे। 22 अगस्त से प्रदेश में एक बार फिर मानसून पूरी तरह से सक्रिय हुआ और इन्हीं 4 चार दिनों में झमाझम बरसात के चलते नदी नाले उफान पर आ गए। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक उत्तर बांग्लादेश क्षेत्र के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बना होने के चलते मानसून ट्रफ लाइन श्रीगंगानगर एवं रोहतक से होकर गुजर रही है। जिसके चलते राजस्थान के ज्यादातर हिस्सों में बारिश की संभावना बनी है। 

5379487