Logo
Farmers News: राजस्थान में केन्द्र सरकार की ओर से किसानों की फार्मर आईडी बनाई जा रही है। जो किसान फार्मर आईडी के लिए पंजीयन नहीं करवाए हैं, ऐसे लोग सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित हो सकते हैं।

Farmers News: राजस्थान में केन्द्र सरकार की ओर से किसानों की फार्मर आईडी बनाई जा रही है। ताकि किसानों को कृषि व अन्य योजनाओं का लाभ आसानी से मिल सके। इसके लिए डिजीटल डाटाबेस तैयार किया जा रहा है। फार्मर आईडी बनाने के लिए ग्राम पंचायत से लेकर तहसील लेवल पर शिविर लगाए गए हैं। जो किसान फार्मर आईडी के लिए पंजीयन नहीं करवाए हैं, ऐसे लोग सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित हो सकते हैं।

अधिकारियों की माने तो काफी संख्या में किसान, पीएम किसान योजना के लिए फार्मर आईडी में पंजीयन नहीं कराया है। जिसकी वजह से बिना पंजीयन वाले किसान सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित रह सकते हैं। जानकारी के अनुसार प्रदेश में लगभग 30 प्रतिशत किसान अभी पंजीयन नहीं कराए हैं।

ये भी पढ़ें: राजस्थान में पशुपालकों को 1 अप्रैल से मिलेगा बढ़ा हुआ दूध का रेट, जानें नई दर

शिविर का उठाएं लाभ
अधिकारियों के अनुसार कुछ समय बाद पीएम किसान योजना, समर्थन मूल्य खरीद, फसल बीमा क्लेम, फसल खराबा, केसीसी ऋण समेत अन्य कई योजनाओं का लाभ फार्मर रजिस्ट्री के माध्यम से ही मिलेगा। ऐसे में जिन किसानों के पास फार्मर आईडी उपलब्ध नहीं होगी। उनको लाभ से वंचित होना पड़ेगा। असुविधा से बचने के लिए जल्द तहसील कार्यालय के शिविर में पहुंचकर पंजीयन करा लें।

5379487