Rajasthan: राजस्थान में डेंगू का प्रकोप दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है। बीकानेर जिले में डेंगू की वजह से रविवार को 26 वर्षीय महिला कांस्टेबल सीता सिद्ध की मौत हो गई। कांस्टेबल पुलिस लाइन में रिजर्व फोर्स में तैनात थीं। स्वास्थ्य विभाग ने आम लोगों से डेंगू से बचाव के लिए अपील की है।

जानकारी के अनुसार कांस्टेबल सीता सिद्ध (26) जो बीकानेर पुलिस लाइन के रिजर्व फोर्स में तैनात थीं। वह बीकानेर के ही बम्बलू गांव की निवासी हैं। करीब 20 दिनों पहले अचानक से बुखार आ गया। जिसके लिए उन्हें इलाज के लिए भर्ती कराया गया। लेकिन हालत में सुधार नहीं हो पाया। जिसके लिए उन्हें बीकानेर के पीबीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया। 

ये भी पढ़ें: PM Modi Rajasthan Visit: दिसंबर में 2 दिन राजस्थान आएंगे पीएम मोदी, प्रदेश को देंगे बड़ी सौगात

इलाज के दौरान मौत
पीबीएम अस्पताल में भी कांस्टेबल सीता सिद्ध की तबीयत में कोई परिवर्तन नहीं आया बल्कि और बिगड़ गई। डॉक्टरों की टीम ने उन्हें बचाने का भरपूर प्रयास किया लेकिन रविवार को उनकी मौत हो गई। परिजनों ने रविवार को ही उनका अंतिम संस्कार कर दिया।

ये भी पढ़ें: जयपुर में 274 दुकानें तोड़ने की तैयारी, जेडीए ने लगाया लाल निशान; व्यापारियों ने किया विरोध

स्वास्थ्य विभाग ने आम लोगों से की अपील
बीकानेर में डेंगू का काफी प्रकोप बढ़ रहा है। यहां इस साल हजारों की तादात में मरीज अस्पताल पहुंच चुके हैं। बढ़ते हुए मरीजों की संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग को आम लोगों से बचाव की अपील की है। साथ ही नागरिकों से साफ-सफाई रखने और डेंगू से बचाव के उपाय अपनाने के लिए कहा है।