Rajasthan News: जयपुर में रघु विहार के एक रिहायशी इलाके में एक तीन मंजिला बिल्डिंग में आग लग गई। मौके पर मौजूद लोगों दमकल विभाग को सूचना दी। दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।
यह मामला राजस्थान की राजधानी जयपुर का है। जहां बुधवार की सुबह करीब 11 बजे तीन मंजिला इमारत में आग लग गई। जानकारी के मुताबिक पहले आग सबसे नीचे वाले फ्लोर पर लगी। उसके बाद धीरे-धीरे आग बढ़ते हुए तीसरे फ्लोर तक पहुंच गई।
लोगों ने आग बुझाने का किया प्रयास
आगजनी की घटना के बाद आसपास के लोग घबरा गए, मौके पर अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया। आसपास काफी भीड़ एकत्रित हो गई। इस दौरान लोगों ने पहले अपने से ही आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका।
कई इलाकों की दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में जुटीं
मौके पर पहुंचे लोगों ने आग की सूचना दमकल विभाग को दी। तब तक आग विकराल रूप ले चुकी थी और तीन मंजिला इमारत को पूरी तरह से अपने कब्जे में ले ली। हालांकि सूचना के बाद तत्काल मानसरोवर, मालवीय नगर, वीकेआई से दमकलें मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया।
शॉर्ट सर्किट से लगी आग
आग की सूचना पाकर मौके पर पुलिस सहित कई अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे हैं। पुलिस ने बताया कि आग लगने की घटना दुर्गापुरा स्थित महारानी फॉर्म हाउस के पास की है। आग के विकराल रूप को देखते हुए आस पास के भवनों को भी खाली कराया गया है। पूरे शहर की बिजली व्यवस्था भी बंद करा दी गई है, जिससे किसी प्रकार की आगजनी की घटना न बढ़े। पुलिस ने बताए अनुसार आग किन कारणों से लगी है, इसका पता लगाया जा रहा है। लेकिन प्रथम दृष्टया आग की वजह शॉर्ट सर्किट मानी जा रही है।