Rajasthan: राजस्थान के जोधपुर में रविवार को एक हॉस्पिटल में आग लग गई। जिसकी वजह से एक भर्ती महिला चपेट में आ गई। हालांकि आग पर जल्द ही स्टाफ द्वारा काबू पा लिया गया लेकिन तब तक महिला झुलस चुकी थी। यह घटना मथुरादास माथुर हॉस्पिटल की है। 

जानकारी के अनुसार जोधपुर के मथुरादास माथुर हॉस्पिटल में रविवार की रात करीब ढाई बजे आग लग गई। आग लगने की वजह बीड़ी बताई जा रही है। किसी ने बीड़ी पीकर डस्बिन में फेंक दिया, जिसकी वजह से डस्टबिन में आग लग गई और कुछ ही देर में आग नर्सिंग स्टाफ वार्ड तक पहुंच गई। 

बीड़ी जलाने से हुआ हादसा
अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर नवीन किशोरिया ने बताया कि रविवार की रात हॉस्पिटल के जनरल वार्ड में एक महिला मरीज पेट संबंधी परेशानी को लेकर भर्ती थी। गंभीर हालत को देखते हुए उसके ऑक्सीजन लगा दिया गया था। उसके साथ एक अटेंडेट था, जिसने रात को बीड़ी पीकर जलती हुई डस्टबीन में फेंक दी और सो गया। कुछ देर बाद ही डस्टबीन में आग लग गई।

ये भी पढ़ें: शादी में पटाखे फोड़ने पर विवाद, गुस्साए युवक ने कार से 8 लोगों को कुचला, दुल्हन के भाई की मौत

20 प्रतिशत जली महिला मरीज
आग लगने के बाद नर्सिंग स्टाफ वार्ड तक पहुंच गई। इसके बाद आग ने महिला को अपनी चपेट में ले लिया। जिसकी वजह से महिला का ऑक्सीजन मास्क वाला हिस्सा जल गया। हालांकि सूचना पर समस्त नर्सिंग स्टाफ वार्ड में पहुंचकर आग में काबू पा लिया। इस हादसे में महिला मरीज करीब 20 प्रतिशत तक झुलस गई। जिसे इलाज के लिए आईसीयू में भर्ती किया गया है।

अटेंडेट के खिलाफ होगी कार्रवाई
अस्पताल के अधीक्षक ने बताया कि हादसे को लेकर एक जांच कमेटी तैयार की गई है। इसमें जिसकी लापरवाही सामने आएगी उसके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा। फिलहाल अटेंडेंट के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी गई है। जिसके आधार पर मरीज के अटेंडेट के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।