राजस्थान में कोहरे का कहर: श्रीगंगानगर में बस और बोलेरो की सामने-सामने से टक्कर, 3 की दर्दनाक मौत

Sriganganagar Road Accident: राजस्थान में कोहरे का कहर है। वाहनों की रफ्तार धीमी है। कोहरे के कारण एक्सीडेंट हो रहे हैं। श्रीगंगानगर में सोमवार (13 जनवरी) को भीषण हादसा हो गया। घने कोहरे में रोडवेज बस और बोलेरो की आमने-सामने की टक्कर हो गई। बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। एक्सीडेंट में कार सवार 3 लोगों की मौत हो गई। दो लोग घायल हैं। हादसे के बाद सड़क पर जाम लग गया। सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। हादसा पदमपुर के सीसी हेड के पास हुआ।
धमाके की आवाज सुनकर लोग पहुंचे
रोडवेज बस श्रीगंगानगर से बीकानेर आ रही थी। बोलेरो गांव-33 एमएल से पंजाब की तरफ जा रही थी। पदमपुर के पास सोमवार सुबह 8 बजे बोलेरो और बस की आमने-सामने से टक्कर हो गई। टक्कर से जोरदार धमाका हुआ। बोलेरो के आगे का हिस्सा डैमेज हो गया। धमाके की आवाज सुनकर आसपास खेतों में काम कर रहे लोग दौड़े और बोलेरो सवार घायलों को निकाला और पुलिस को सूचना दी।
इसे भी पढ़ें: राजस्थान: जोधपुर में CNG भरते समय गाड़ी में लगी आग, टैक्सी पूरी तरह से जलकर खाक
हादसे में इनकी हुई मौत
पुलिस ने बोलेरो सवार सभी घायलों को पदमपुर के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टर ने 33 एमएल निवासी बादलसिंह (45), उनकी पत्नी स्वर्णजीत कौर (44) और बादलसिंह के भाई गुरचरणसिंह (50) को मृत घोषित कर दिया। परमजीत कौर और करमजीत कौर की हालत गंभीर है। दोनों घायलों को हायर सेंटर रेफर किया है।
पंजाब जा रहा था परिवार
पुलिस के मुताबिक, बोलेरो में एक ही परिवार के पांच लोग सवार थे। सभी शोक कार्यक्रम में शामिल होने पंजाब जा रहे थे। बोलेरो की रफ्तार तेज थी। कोहरे के कारण सामने से आ रही बस दिखाई नहीं दी और हादसा हो गया। मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। बस में सवार किसी भी यात्री को चोट नहीं आई।
पाली: स्कॉर्पियो पलटने से दो की मौत
राजस्थान के पाली में भीषण हादसा हुआ। तेज रफ्तार स्कॉर्पियो पलटने से टेंट कारोबारी समेत 2 युवकों की मौत हो गई। 4 लोग घायल हो गए। हादसा पाली शहर के मंडिया बाइपास के पास रूपावास रोड पर रविवार को हुआ। पुलिस ने बताया कि जालोर से पाली जा रही स्कॉर्पियो के सामने मवेशी आ गया। ड्राइवर के अचानक ब्रेक लगाने से गाड़ी का बैलेंस बिगड़ गया और वह पलटी खा गई। हादसे में टेंट व्यवसायी राणाराम (25) और सुमित (25) की मौत हो गई।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS