Rajasthan Good News: राजस्थान की भजनलाल सरकार ने युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य बढ़ाकर बड़ी खुशखबरी दी है। सरकार के अनुसार 4 साल में 7 लाख युवाओं की जगह अब 10 लाख युवाओं को रोजगार दिया जाएगा। यह निर्णय सीएम भजनलाल की अध्यक्षता वाली बैठक में लिया गया।

संसदीय कार्यमंत्री जोगाराम पटेल एवं खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने बताया कि कार्मिकों के हित को ध्यान में रखकर यह निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि मिनिमम एश्योर्ड कॅरियर प्रोग्रेशन (एमएसीपी) योजना के तहत देने वाले वित्तीय उन्नयन में अनुशासनिक कार्यवाहियों में दंड के प्रभाव को समाप्त कर दिया गया। वर्तमान में दंडित कार्मिक को 9, 18 एवं 27 वर्ष की नियमित सेवा पर उन्नयन का लाभ एक साल बाद मिलता था।

ये भी पढ़ें: भजनलाल सरकार ने 9 जिले और 3 संभाग किया खत्म, कांग्रेस सरकार में नए बने थे सभी जिले  

पशुधन प्रसार अधिकारी के लिए नए पद का सृजन किया जाएगा
इसके साथ ही राजस्थान पशुपालन अधीनस्थ सेवा नियम, 1977 के अंतर्गत पशुधन सहायक को पदोन्नति का तीसरा अवसर उपलब्ध करवाया जाएगा। वहीं संवर्ग के पदनामों में भी परिवर्तन कर सेवा नियमों में संसोधन करने की मंजूरी भी दे दी गई है। जिसके अनुसार मुख्य पशुधन प्रसार अधिकारी के लिए नए पद का सृजन किया जाएगा।

परीक्षार्थियों को अधिक पदों पर चयन का अवसर
इसके अलावा राजस्थान जनजाति क्षेत्रीय विकास राज्य एवं अधीनस्थ सेवा नियम के अंतर्गत आने वाले छात्रावास अधीक्षक (महिला) ग्रेड-2 और छात्रावास अधीक्षक (पुरुष) ग्रेड-2 को समान पात्रता परीक्षा की अनुसूची-1 में शामिल करने का निर्णय लिया गया है। जिससे परीक्षार्थियों को अधिक पदों पर चयन का अवसर मिल सके।