Logo
Rajasthan Good News: राजस्थान की भजनलाल सरकार ने प्रदेश के संविदा कर्मचारियों का वेतन हर साल 5 प्रतिशत बढ़ाने का ऐलान किया है।

Rajasthan Good News: राजस्थान की भजनलाल सरकार ने प्रदेश के संविदा कर्मचारियों को नए साल में बड़ा तोहफा दिया है। राज्य सरकार के अनुसार अब प्रदेश में संविदा पर कार्यरत कर्मचारियों के मानदेय में सालाना 5 फीसदी की बढ़ोतरी की जाएगी। इसके लिए भजनलाल सरकार ने अशोक गहलोत सरकार के समय बनाए गए भर्ती नियमों पर संशोधन किया है। जिसकी सूचना कार्मिक विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है।

बता दें, गुरुवार को कार्मिक विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार राजस्थान संविदागत सिविल पदों पर भर्ती (संशोधन) नियम, 2024 लाया जाएगा। जिसके अनुसार मानदेय में पांच प्रतिशत बढ़ोतरी के लिए राजस्थान संविदा सिविल पदों पर नियुक्ति नियम, 2022 के नियम 13 के उपनियम (1) को बदला गया है। अब हर वर्ष संविदाकर्मियों के कार्य की समीक्षा कर 5% की वृद्धि की जाएगी।

ये भी पढ़ें: जयपुर में घर का सपना होगा पूरा, जेडीए ने लॉन्च की 3 आवासीय योजनाएं; आवेदन शुरू

जनवरी-जुलाई में मिलेगा मानदेय
इसका लाभ केवल उन्हीं संविदाकर्मियों को मिलेगा जो एक जनवरी से 31 दिसम्बर के बीच छह माह या उससे अधिक सेवा पूरी कर चुके हों। ऐसे कर्मचारियों को अगले वर्ष के एक जनवरी से लाभ दिया जाएगा। वहीं जिन संविदा कर्मचारियों की सेवा को 1 जुलाई से 30 जून के बीच छह माह या इससे अधिक हो गया है, उनके मानदेय में एक जुलाई से वृद्धि की जाएगी। यानी की इसका लाभ 1 जुलाई या 1 जनवरी से मिल सकेगा।

5379487