Logo
Rajasthan: राजस्थान में राशन का गेहूं मिलने वालों को अब 450 रुपए में गैस मिलेगा। इसके लिए सरकार ने प्रक्रिया शुरू कर दिया है।

Rajasthan: राजस्थान सरकार अब 450 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर देने की तैयारी की है। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता विभाग की ओर से एनएफएसए के लाभान्वितों को 450 रुपए में एलपीजी सिलेण्डर उपलब्ध कराया जाएगा। इसका मतलब यह है कि अगर आपको राशन का गेहूं मिलता है, तो घरेलू गैस मात्र 450 रुपए में मिलेगा।

राज्य सरकार के मुताबिक मंगलवार, 5 नवंबर से ही 450 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर दिया जाएगा। जिसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको अपनी एलपीजी आईडी को राशनकार्ड/आधार कार्ड से उचित मूल्य दुकान के माध्यम से फीडिंग करवाना होगा।

ये भी पढ़ें: राजस्थान में महंगा हुआ गैस सिलेंडर: कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1800 पार, तेल-गैस कंपनियों ने इस साल 8वीं बार बढ़ाई दर

30 नवंबर से पहले कराएं फीडिंग
अगर आपको राशन का गेहूं मिलता है तो रसोई गैस का लाभ मिलेगा। इस प्रक्रिया की शुरुआत मंगलवार, 5 नवम्बर से शुरू हो गई है। जिसकी अंतिम तिथि 30 नवम्बर रखी गई है। असुविधा से बचने के लिए आप 30 नवंबर से पहले ही उचित मूल्य दुकान जाकर फीडिंग कराकर लाभ ले सकते हैं।

इनको भी मिल सकेगा लाभ
खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता विभाग के मुताबिक राशन न मिलने वाले लोगों को भी लाभ मिल सकेगा। इसके लिए जिन परिवारों की राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा में आधार कार्ड की फीडिंग नहीं की गई है। वह भी दुकान जाकर पोस मशीन के माध्यम से आधार फीडिंग करा सकते हैं। इसका लाभ लेने के लिए आपको आधार की फीडिंग ई-केवाईसी से कराना अनिवार्य है।

5379487