Govt Jobs: राजस्थान की भजनलाल सरकार ने प्रदेश के युवाओं के लिए नौकरियों का पिटारा खोल दिया है। बुधवार (19 फरवरी) को राजस्थान की उप मुख्यमंत्री व वित्त मंत्री दीया कुमारी ने बजट 2025-26 में 2.75 लाख पदों पर भर्ती करने का ऐलान किया है। जिसमें 1.25 लाख सरकारी नौकरी और 1.50 लाख रोजगार मेला के तहत निजी क्षेत्र में रोजगार दिया जाएगा।
भजनलाल सरकार का यह फैसला युवाओं के लिए काफी सुनहरा मौका है। घोषणा के अनुसार अगले 1 साल के अंदर सरकारी और निजी क्षेत्र को मिलाकर 2.75 लाख नौकरियों का सृजन किया जाएगा। नौकरी का ऐलान कर सरकार ने बजट में युवाओं के लिए खुशखबरी दी है।
दीया कुमारी ने क्या कहा?
वित्त मंत्री दीया कुमारी ने बजट में 1.25 लाख सरकारी पदों पर भर्ती करने की घोषणा की। जिसमें बताया कि यह भर्तियां सरकारी विभागों और सरकारी उपक्रमों में की जाएंगी। इसके अलावा निजी क्षेत्र में भी युवाओं को रोजगार देने के लिए 1.50 लाख नौकरियां निजी कंपनियों में उपलब्ध कराई जाएंगी। इसके लिए रोजगार मेला और कैम्पस इंटरव्यू का आयोजना किया जाएगा।
बता दें, भजनलाल सरकार के पिछले बजट में 5 साल में 4 लाख सरकारी नौकरियों का वादा किया गया था। जिसमें पहले वर्ष में 1 लाख नौकरियां देने की योजना थी, इसमें से 20,000 पद पहले ही भरे जा चुके हैं। बाकी बचे पद जल्द ही भरे जाने की उम्मीद है।