Rajasthan Mausam: राजस्थान में बारिश का दौर लगातार जारी है। इन दिनों मानसून पूरी तरह से सक्रिय है। सोमवार को प्रदेश के कुल 30 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी है। वहीं बीकानेर, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर में कोई अलर्ट नहीं है। इन जिलों में अभी भी अधिकतम तापमान 40 डिग्री के पार है।
मौसम विभाग ने सोमवार को 8 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इस दौरान यहां तेज हवा भी चल सकती है। वहीं दिनभर बादलों की आवाजाही भी लगी रहेगी। 13 जुलाई तक प्रदेश में 125.1 मिमी बारिश हो चुकी है। जो सामान्य से 10 प्रतिशत ज्यादा है। पिछले 24 घंटे के अंदर बारिश की अगर बात की जाए तो जोधपुर, टोंक और नागौर जिले में जमकर बारिश हुई है। जिसकी वजह से टोंक की सड़कें उफान पर आग गईं। और यहां पर करीब 2 फीट पानी सड़कों पर भर गया।
सोमवार को ऐसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को प्रदेश में बारिश की संभावना है। आज बांसवाड़ा, झालावाड़, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, राजसमंद, सिरोही और उदयपुर में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी है। वहीं अजमेर, भरतपुर, भीलवाड़ा, अलवर, बारां, बूंदी, दौसा, धौलपुर, करौली, कोटा, सवाई माधोपुर, जयपुर, झुंझुनूं, सीकर, टोंक, बाड़मेर, जालोर, जोधपुर, नागौर, चूरू, जैसलमेर और पाली में हल्की बारिश होने की संभावना है। यहां सुबह से ही बादलों की आवाजाही चालू है।
दो-तीन दिनों तक कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को 30 जिलों में बारिश का अलर्ट है। जबकि 16 जुलाई को 1 जिले को छोड़कर अन्य सभी जिलों में बारिश का अलर्ट है। यानी मंगलवार को श्रीगंगानगर में बारिश की संभावना नहीं है। वहीं 17,18 जुलाई को प्रदेश के सभी जिलों में बारिश की संभावना है।
बीसलपुर बांध का बढ़ा जलस्तर
बीसलपुर बांध में पिछले 24 घंटे में 7 सेंटीमीटर पानी की आवक हुई, जिसकी वजह से बीसलपुर बांध का जलस्तर सुबह 6 बजे तक 310.28 आरएल मीटर दर्ज किया गया। जबिक शनिवार शाम 6 बजे तक जलस्तर 310. 21 आरएल मीटर था। जलस्तर के अभी और बढ़ने की संभावना है।