Rajasthan Weather: जयपुर सहित संभाग के 10 जिलों में भारी बारिश के आसार, अलर्ट जारी

Rajasthan Weather: राजस्थान की राजधानी जयपुर, उदयपुर सहित करीब 10 जिलों में गुरुवार को भारी बारिश की संभावना बनी है। प्रदेश में एक दिन पूर्व बुधवार से अब तक की हुई मूसलाधार बारिश के चलते रेल मार्ग पर भी जलभराव की खबरें सामने आई है। अति बारिश की संभावना को देखते हुए अलर्ट जारी किया गया है।
इन जिलों में हल्की बरसात के आसार
मौसम विभाग ने राजधानी के साथ ही बीकानेर, बाड़मेर, भरतपुर, उदयपुर संभाग के सहित जिलों में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी जिलों में हल्की बरसात को लेकर आसार व्यक्त किये गये हैं। गणेश उत्सव तक प्रदेश में फिलहाल बारिश के आसार बने रहेंगे।
ये भी पढ़ें: श्रीगंगानगर में भीषण हादसा: तेज रफ्तार कार ने 2 बाइक को मारी टक्कर, जागरण से लौट रहे 6 की दर्दनाक मौत
गणेश उत्सव तक बारिश
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार प्रदेश में मानसून की सक्रियता के चलते मूसलाधार बारिश के आसार बने हुए है। गणेश उत्सव के बाद मौसम के शुष्क होने के बाद लोगों को बारिश से राहत मिल सकेगी। पिछले कुछ दिनों से प्रदेश के अधिकांश जिलों में हो रही बारिश के चलते मौसम में पूरी तरह से ठंडक घुली है।
नदी नाले उफान पर
जानकारी के अनुसार बुधवार 4 सितंबर को, बीकानेर, सवाई माधोपुर, बाड़मेर सहित जिलों में अत्यधिक बरसात होने के चलते अलग अलग क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति बन गई। प्रशासन द्वारा बारिश के पानी की निकासी के इंतजाम किए जा रहे हैं। भारी बारिश के चलते नदी नाले भी उफान पर आ गए हैं। लोगों को बाढ़ प्रभावित वाले क्षेत्रों में जाने से रोका गया है।
ये भी पढ़ें: Rajasthan: भजनलाल सरकार का बड़ा फैसला, पुलिस भर्ती में महिलाओं को मिलेगा 33% आरक्षण
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS