Rajasthan: राजस्थान के श्रीगंगानगर में हिस्ट्रीशीटर कुलजीत राणा की बदमाशों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। इतना ही नहीं राणा के मुंह में पिस्तौल ठूस कर लोहे की रॉड से कई वार कर हाथ-पैर भी तोड़ दिए। घायल अवस्था में बीकानेर ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई। यह पूरा मामला पुरानी आबादी थाना इलाके का है।
जानकारी के अनुसार कुलजीत राणा अपने एक दोस्त को पीजी में छोड़ने आया था। इसके बाद अकेले ही लौट रहा था। इस दौरान पहले से घात लगाए कुछ लोगों ने उस पर हमला कर दिया। बदमाशों ने इस कदर कुलजीत के साथ मारपीट की, कि उसकी जान चली गई। कुलजीत के भाई ने कई बदमाशों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है।
दोस्त को छोड़कर घर लौटते समय हुआ हमला
मृतक कुलजीत राणा के भाई गुरुराज वर्धन सिंह ने बताया कि कुलजीत बुधवार की रात करीब 11 बजे अपने दोस्त गौरव को लेकर बस स्टैंड के सामने मिनी मायापुरी क्षेत्र में एक पीजी पर पहुंचाने गया था। वहां पर गौरव और राणा ने एक साथ सेल्फी भी ली। इसके बाद गौरव अपने पीजी के अंदर चला गया और कुलदीप भी वहां से लौटने लगा। रास्ते में घात लगाकर बैठे कुछ आरोपियों ने उसे घेरकर मुंह में पिस्तौल ठूंस दी। इसके बाद हाथ-पैर रॉड मारकर तोड़ दिए और तलवार से भी कई वार किए। जिसमें उसकी जान चली गई।
ये भी पढ़ें: होटल में पुलिस की दबिश, 6 युवतियां और 14 युवक संदिग्ध हालत में पकड़ाए
इन आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज
गुरुराज वर्धन सिंह के अनुसार हमले के बाद आरोपी घटनास्थल से फरार हो गए। गुरुराज ने कई आरोपियों पर हत्या का मामला भी दर्ज कराया है। जिसमें रीको ट्रॉली यूनियन प्रधान गुरजीत सिंह निवासी ठाकरांवाली, बबू बाठ, जंटा निहंग, नवजोत सिंह, जश्न प्रीत सिंह, आकाश, हमजोत सिंह और जश्न बराड़ शामिल है।
काफी समय से दो गुटों में चल रहा था विवाद
एसपी गौरव यादव ने बताया जानकारी सामने आई है कि दो गुटों के बीच काफी समय से विवाद चल रहा था। जिसमें कुलजीत के साथ मारपीट की गई होगी। कुलजीत की गुरुवार सुबह इलाज के लिए बीकानेर ले जाते समय मौत हो गई। हिस्ट्रीशीटर कुलजीत के खिलाफ पुरानी आबादी थाना, सदर थाना और कोतवाली थाने में पहले से कई संगीन मामले दर्ज हैं। जिसमें लूट, डकैती और जानलेवा हमले शामिल हैं।