Rajasthan: जयपुर में जेडीए (JDA) आवासीय योजना लांच करने का प्लान बनाया है। इस योजना से जयपुर के काफी लोगों को लाभ मिल सकेगा। जेडीए रेसिडेंसियल स्कीम (JDA Residential Scheme) के तहत कुल 386 भूखंड बनाए जा रहे हैं। जिसका नामकरण पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर करने की तैयारी है।
बता दें, जयपुर में जेडीए जेडीए चार वर्ष बाद फिर से आवासीय योजनाएं लॉन्च कर रहा है। जिसकी घोषणा 1 साल पूरा होने पर मतलब नवंबर 2025 में जेडीए की ओर से किया जाएगा। जेडीए के अधिकारियों के मुताबिक इस योजना के तहत कुल 386 भूखंड तैयार किए जा रहे हैं। जिसमें अलग-अलग श्रेणी के लिए भी भूखंड आरक्षित रहेंगे।
ये भी पढ़ें: राजस्थान में JDA लॉन्च करने जा रहा आवासीय योजना, ऐसे मिलेगा लाभ
पूर्व प्रधानमंत्री के नाम पर होगी यह योजना
इस योजना के नामकरण पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल विहारी बाजपेयी के नाम पर परियोजना कार्य समिति की ओर से मुहर लग चुकी है। जिसकी शुरुआत जल्द ही की जाएगी। इसके प्रोजेक्ट के लिए जेडीए ने कालवाड़ रोड पर नाहरी का बास में खसरा नंबर 1/1 और 47 पर प्रस्तावित किया है। जहां पर भूखंड तैयार किए जाएंगे।
इन लोगों के लिए रहेगा आरक्षित
जयपुर के माचवा के पास प्रस्तावित जमीन पर जेडीए कुल 386 भूखंड तैयार करेगा। जिसमें एलआइजी श्रेणी और ईडब्ल्यूएस के लिए 36 भूखंड, आर्थिक दृष्टि से कमजोर वर्ग और निम्न आय वर्ग के लोगों के लिए 180 भूखंड और दुकानों के लिए 36 भूखंड आरक्षित रखे जाएंगे।
ये भी पढ़ें: राजस्थान में अब जमीनी पट्टे के नियम में बदलाव, जानें क्या है नया नियम?
लॉटरी के माध्यम से मिलेगा लाभ
जेडीए की ओर से अभी तक इसके दर की कोई बात नहीं की गई है। इसके दर के लिए जल्द ही बैठक की जाएगी। जिसमें दर तय की जाएगी। जेडीए के अधिकारियों के अनुसार यह योजना नवंबर 2025 तक लांच की जा सकेगी। जिसका लाभ लॉटरी के माध्यम से मिलेगा।