Rajasthan Road accident: जोधपुर में कार और ट्रक की टक्कर में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिसे इलाज के लिए एम्स हॉस्पिटल पहुंचाया गया है। हादसे के बाद से मौके पर भारी भीड़ मौजूद है। जिसकी वजह से हाईवे पर जाम लग गया है। यह हादसा जोधपुर के बोरानाड़ा थाना इलाके के भांडू गांव के पास हुआ।
हादसे को लेकर बोरानाड़ा थानाधिकारी शकील अहमद ने बताया कि मंगलवार को भांडू गांव के पास यह हादसा हुआ है। जिसके एक अल्टो कार बाड़मेर की तरफ से जोधपुर आ रही थी। वहीं ट्रक जोधपुर की तरफ से जा बाड़मेर तरफ जा रहा था। इसी दौरान दोनों वाहनों की आमने-सामने से भिड़ंत हो गई।
ये भी पढ़ें: राजस्थान वालों के लिए खुशखबरी: 450 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर, इनको मिलेगा लाभ
3 लोगों की मौत, 4 घायल
अब तक इस हादसे में 3 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं 4 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। मौके पर मौजूद लोगों और पुलिस की मदद से घायलों को इलाज के लिए एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिनका इलाज जारी है। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए।
इलाज कराकर कार से लौट रहा था परिवार
जानकारी के अनुसार कार में सवार लोग जोधपुर एम्स अस्पाल से इलाज कराकर जसोल वापस लौट रहे थे। इसी दौरान अनियंत्रित होकर कार और ट्रक में जोरदार टक्कर हो गई। घटना की जानकारी पाकर नागौर बोरानाडा एसीपी आनंद सिंह राजपुरोहित और झंवर थाना अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। फिलहाल पुलिस जांच करने में जुट गई है।