Rajasthan Road Accident: राजस्थान के डीग में गुरुवार की रात करीब 8 बजे भीषण सड़क हादसा हो गया। जिसमें मामा-भाइयों समेत 5 की मौत हो गई, जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। जिनका अस्पताल में इलाज जारी है। यह हादसा डीग-भरतपुर रोड पर RTO ऑफिस के पास हुआ।
हादसे की जानकारी देते हुए डीग कोतवाली के एएसआई नौबत सिंह ने बताया कि स्कॉर्पियो सवार बारात लेकर अलवर से उत्तर प्रदेश के आगरा जा रहे थे। इसी दौरान कार के सामने अचानक से एक कुत्ता आ गया। जिसको बचाने के लिए कार बेकाबू हो गई और गड्ढे में जाकर गिर गई।
5 लोगों की मौके पर मौत
इस हादसे में दूल्हे के मामा समय सिंह (40) पुत्र भीम सिंह समेत दो दोस्तों (गिरवर सिंह, बंटू दास) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, दो लोगों की अस्पताल में मौत हो गई। जिसकी पहचान दूल्दे के ममेरे भाई कानू उर्फ सरवन सिंह (26) पुत्र किशन सिंह और चचेरे भाई देवेंद्र (30) पुत्र दशरथ शामिल हैं।
4 लोग हुए घायल
हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए। पुलिस ने जेसीबी की मदद से कार को बाहर निकालवाया। वहीं हादसे में 4 लोग घायल हुए हैं। जिसकी पहचान शैलेंद्र (29) पुत्र हिम्मत, गुड्डू उर्फ़ मलखान (32) पुत्र रतन सिंह राजपूत, जीवन सिंह (32) और आदिल के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही जिला कलेक्टर उत्सव कौशल, एसपी राजेश कुमार मीणा और एएसपी अकलेश शर्मा भी मौके पर पहुंचकर जायजा लिया।