Rajasthan Accident: सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ इलाके में मंगलवार को सड़क हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 30 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है।

जानकारी के अनुसार लक्ष्मणगढ़ कस्बे के पास सालासर तिराहे पर सवारियों से भरी एक निजी बस पुलिया की दीवार से टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि बस के परखच्चे उड़ गए। जिसमें 12 लोगों की मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया। अभी 30 से ज्यादा लोगों का गंभीर हालत में इलाज जारी है।

घायलों का इलाज जारी
मौके पर मौजूद लोगों ने सभी घायलों को निजी वाहन और एंबुलेंस के माध्यम से इलाज के लिए लक्ष्मणगढ़ और सीकर के अस्पताल में भर्ती कराया है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है। मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार दोपहर करीब 2 बजे यह हादसा हुआ। सभी घायलों को सबसे पहले नजदीकी लक्ष्मणगढ़ के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, इसके बाद सीकर ले जाया गया। लेकिन गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने कुछ लोगों को जयपुर के लिए रेफर कर दिया।

कई प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे
सूचना मिलने के बाद मौके पर सीकर सांसद अमराराम, एसपी भवन भूषण यादव, कलेक्टर मुकुल शर्मा समेत कई प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे हैं। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, कांग्रेस पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा सहित कई नेताओं ने दुख जताया है।

इन घायलों का सीकर में चल रहा इलाज
एसके अस्पताल सीकर के सुपरिटेंडेंट महेंद्र खींचड़ ने बताया कि 37 घायलों को सीकर में इलाज के लिए लाया गया था। जिसमें 7 लोगों को जयपुर रेफर किया गया है। जिनकी पहचान अनिल शर्मा (28), साहिल खान (23), अमित (30), संजू (30), सोनिया (21), वंशिका (12), लक्ष्यराज सिंह, (5) माया (32), दीपिका (9), राजेश (34), पिंकी (30), ममता (32), सौम्या (30), सावित्री(60) , राहुल (17), मनीषा, जयकरण,हेमंत, अंकित, संपत्ति देवी, अंकित,  प्रिया, राधा, गोपालराम, वर्षा, गुतली, अदीद, रिंकू, कनिका के रूप में हुई है।