मौसम: राजस्थान में 27 जनवरी का मौसम कैसा रहेगा?, जानें पूर्वानुमान

मौसम विभाग के अनुसार सोमवार, 27 जनवरी को मौसम शुष्क रहने की संभावना है। 27 जनवरी को लेकर पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान के इलाकों में कोई चेतावनी नहीं जारी की गई है।;

Update:2025-01-26 18:16 IST
राजस्थान मौसम का हाल।Rajasthan Weather Today
  • whatsapp icon

Rajasthan Mausam: राजस्थान में 27 जनवरी को मौसम कैसा रहेगा। इसको लेकर मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है। 26 जनवरी को लगभग पूरे प्रदेश का मौसम शुष्क रहा लेकिन 27 जनवरी को मौसम कैसा रहने वाला है यहां जानें पूर्वानुमान।

मौसम विभाग के अनुसार सोमवार, 27 जनवरी को मौसम शुष्क रहने की संभावना है। 27 जनवरी को लेकर पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान के इलाकों में कोई चेतावनी नहीं जारी की गई है। यानी कि इन जिलों में बारिश, ठंड, ओला व शीतलहर का कोई प्रभाव नहीं रहेगा।

ये भी पढ़ें: फ्री गेहूं के लिए 26 जनवरी से रजिस्ट्रेशन चालू, 10 लाख लोगों का जुड़ेगा नाम; जानें प्रोसेस

पिछले 24 घंटे का तापमान
पिछले 24 घंटे के अगर मौसम की बात की जाए तो प्रदेश में अधिकतम तापमान बाड़मेर में 27.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सीकर में 3.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं प्रदेश के अधिकांश राज्यों में हवा की आद्रता औसत मात्रा 42 से 94 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गई।

एक सप्ताह तक कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान के इलाकों में 27 जनवरी और 28 जनवरी को आसमान साफ रहने की संभावना है। जबकि 29 जनवरी को पूर्वी राजस्थान के जयपुर एवं भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं बादल गरजने के साथ ही हल्की बारिश की संभावना है। वहीं पश्चिमी राजस्थाने के जिलों में मौसम शुष्कर रहेगा। 30 जनवरी और 31 जनवरी को भी मौसम शुष्कर रहने की संभावना है।

Similar News