IIT बाबा जयपुर से गिरफ्तार: गांजा और नशीले पदार्थ हुए बरामद, सोशल मीडिया पर दी थी आत्महत्या की धमकी

IIT Baba Abhay Singh
X
IIT बाबा अभय सिंह जयपुर से गिरफ्तार।
IIT Baba Arrest: जयपुर पुलिस ने IIT बाबा अभय सिंह को एक होटल से गिरफ्तार किया है। उनके पास से गांजा और नशीले पदार्थ बरामद किए हैं। बाबा ने सोशल मीडिया पर आत्महत्या की धमकी दी थी।

IIT Baba Arrest: जयपुर पुलिस ने IIT बाबा अभय सिंह को एक होटल से गिरफ्तार किया है। उनके पास से गांजा और नशीले पदार्थ बरामद किए हैं। बाबा ने सोशल मीडिया पर आत्महत्या की धमकी दी थी।

प्रयागराज महाकुंभ में सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरने वाले वाले को जयपुर की शिप्रापथ थाना पुलिस ने होटल से हिरासत में लिया। इस दौरान बाबा के पास से 2 ग्राम गांजा बरामद हुआ। जिसके बाद उन पर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। हालांकि बाद में बाबा को जमानत मुचलके पर छोड़ दिया गया।

ये भी पढ़ें: राजस्थान से दिल्ली, मुंबई, गुजरात, यूपी जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी, रेलवे ने चलाई होली स्पेशल ट्रेन

बता दें, बाबा अभय सिंह जयपुर के रिध्दि सिध्दि पार्क क्लासिक होटल में ठहरे थे। इस दौरान बाबा ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर सुसाइड करने की धमकी दी। जिसके बाद जयपुर पुलिस ने लोकेशन के आधार पर बाबा के पास पहुंचकर हिरासत में ले लिया।

सुर्खियों में रहे बाबा अभय सिंह
महाकुंभ मेले के दौरान बाबा काफी चर्चा में आए थे। इसके बाद लगातार वे विवादों पर बने रहे। हाल ही में एक निजी टीवी चैनल के डिबेट में भी विवाद के बाद सुर्खियों आए थे। इसके अलावा चैम्पियनशिप ट्रॉफी में भारत-पाकिस्तान के महामुकाबले के दौरान भारत के हार की भविष्यवाणी की थी। जिसके बाद काफी ट्रोल हुए।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story