International Yoga Day: राजस्थान में योग स्वंय और समाज के लिए' थीम पर होगा कार्यक्रम, एडीएम ने बताया योग का जीवन में महत्व

International Yoga Day: विश्व योग दिवस से एक दिन गुरूवार को बाड़मेर शहर में जागरूकता रैली निकाली गई। योग दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रम आदर्श स्टेडियम बाड़मेर में 21 जून को सुबह 7 से 8 बजे तक आयोजित किया जाएगा।;

Update: 2024-06-20 10:00 GMT
International Yoga Day
International Yoga Day
  • whatsapp icon

International Yoga Day: विश्व योग दिवस से एक दिन गुरूवार को बाड़मेर शहर में जागरूकता रैली निकाली गई। अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजेंद्र सिंह चांदावत ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। रैली शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए विवेकानंद सर्किल पहुंची। जहां सामंजस्य एवं शांति के लिए योग रैली के माध्यम से संदेश दिया गया। इस दौरान एडीएम ने कहा कि योग जीवन के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। जो योग को अपना लेते हैं बीमारियां उनके नजदीक नहीं आती हैं।

आदर्श स्टेडियम में 21 जून को होगा आयोजन 
बता दें, योग दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रम आदर्श स्टेडियम बाड़मेर में 21 जून को सुबह 7 से 8 बजे तक आयोजित किया जाएगा। यह कार्यक्रम इस साल थीम 'योग स्वयं एवं समाज के लिए' पर आयोजित होगा। कलेक्टर निशांत जैन ने बताया कि 21 जून को जिला स्तरीय योग दिवस कार्यक्रम में योगासनों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। उन्होंने आमजन को योग दिवस के आयोजन में ज्यादा से ज्यादा संख्या में शामिल होने का आह्वान किया। 

योग से बीमारियों पास नहीं आती 
एडीएम राजेंद्र सिंह ने कहा कि भारत योग में विश्व गुरु है। लेकिन यह मुझे कहते हुए अफसोस हो रहा है कि हम लोग योग से दूर भाग रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह बात कहने में कोई संकोच नहीं है कि यदि हम योगाभ्यास करेंगे तो रोग निश्चित तौर पर भाग जाएंगे। योग जीवन के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। यदि व्यक्ति योग को अपना लेते हैं तो बीमारियों उसके नजदीक नहीं आएगी।

Similar News