Logo
Rajasthan News: जयपुर के हॉस्पिटल में अधीक्षक के लिए 4 महीने पहले इंटरव्यू लिए गए थे, लेकिन सरकार ने अब उस प्रक्रिया को खत्म कर अब नए सिरे से आवेदन लेकर इंटरव्यू कराने की बात कही है।

Rajasthan News: जयपुर के सवाई मान सिंह (एसएमएस) मेडिकल कॉलेज से अटैच हॉस्पिटलों में नए सिरे से इंटरव्यू की प्रकिया शुरू की जाएगी। इसके लिए आवेदन भी मांगे गए हैं। फिलहाल इससे पहले अधीक्षक पद पर तीन-चार महीनों पहले हुए इंटरव्यू की सभी प्रक्रिया को निरस्त कर दिया गया है।

बता दें, जयपुर के हॉस्पिटल में अधीक्षक के लिए करीब 4 महीने पहले मई-जून में जो इंटरव्यू लिए गए थे, जिनका रिजल्ट आने वाला था, लेकिन सरकार ने अब उस प्रक्रिया को खत्म करने का फैसला लिया है। सरकार के अनुसार अब नए सिरे से आवेदन लेकर इंटरव्यू किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: सीकर में भीषण सड़क हादसा: पुलिया से टकराई बस, 12 की मौत; 30 से अधिक लोग घायल

कई अस्पतालों में शुरू होगी प्रक्रिया
जयपुर की अस्पताल के अलावा अजमेर, कोटा, जोधपुर, उदयपुर, बीकानेर समेत कई बड़े शहरों के हॉस्पिटल में भी अधीक्षक पद के लिए आवेदन की प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी। इसके लिए जल्द ही आवेदन मंगाए जा सकते हैं। इससे पहले जयपुर में ​​​​​​ कावंटिया, सैटेलाइट बनीपार्क, गणगौरी, एसएमएस हॉस्पिटल और जेके लोन हॉस्पिटल में अधीक्षक पद के लिए 11 डॉक्टरों के इंटरव्यू कराए गए थे।

मंत्री द्वारा भेजी गई फाइल
मेडिकल एज्युकेशन डिपार्टमेंट के सचिव अंबरीश कुमार ने बताया कि मंत्री द्वारा हमें फाइल भेजी गई है, जिसमें नए सिरे से इंटरव्यू कराने के निर्देश दिए गए हैं। इसके लिए जल्द ही विभाग द्वारा विज्ञप्ति जारी करके आवेदन लिए जाएंगे। आवेदन जमा कराने के बाद इंटरव्यू कराया जाएगा। सिलेक्ट अभ्यर्थियों को नए सिरे से अधीक्षक पदों पर नियुक्ति किया जाएगा।

5379487