जयपुर-अजमेर हाईवे पर फिर हादसा: तेज रफ्तार ट्रक से भिड़ी लो फ्लोर बस, 10 से ज्यादा यात्री घायल

राजस्थान के जयपुर-अजमेर हाईवे पर सोमवार (23 दिसंबर) रात भीषण हादसा हो गया। तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से बस में सवार 10 से ज्यादा यात्री गंभीर रूप से घायल हा गए।;

Update:2024-12-24 08:12 IST
जयपुर अजमेर हाईवे पर ट्रक से भिड़ी लो फ्लोर बस, 10 यात्री घायल।Jaipur-Ajmer highway bus accident
  • whatsapp icon

Jaipur-Ajmer Road Accident: राजस्थान के चांदपोल से बगरू जा रही लो फ्लोर बस जयपुर-अजमेर हाईवे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। सोमवार रात हुए इस हादसे में 10 से ज्यादा यात्री गंभीर रूप से घायल हैं। उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक्सीडेंट अजमेर रोड स्थित किंग होटल बगरू के पास हुआ है।  

जयपुर के बगरू थाना प्रभारी मोतीलाल शर्मा ने बताया, सोमवार शाम 7:30 बजे जैसे ही उन्हें बस एक्सीडेंट की सूचना मिली तुरंत पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायल यात्रियों को अस्पताल पहुंचाया। राहत की बात यह है कि कोई जनहानि नहीं हुई। 

जेसीटीएसएल की बस दुर्घटनाग्रस्त 
दरअसल, जयपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड (जेसीटीएसएल) की चांदपोल से बगरू के बीच चलने वाली बस सोमवार देर शाम बगरू की ओर जा रही थी, तभी हाईवे पर किंग होटल के पास तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। एक्सीडेंट इतना जबरदस्त था कि बस-ट्रक दोनों क्षतिग्रस्त हो गए। जबकि, इसमें सवार यात्रियों को चोट आई है।  

यह भी पढ़ें: तेज रफ्तार ट्रक की बोनट में फंसे दो बाइक सवार, ड्राइवर ने 1.5 किमी तक घसीटा, देखें Video

जयपुर-अजमेर हाईवे पर लगा जाम 
जयपुर-अजमेर रोड पर हादसे के बाद बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए। हाईवे पर जाम लग गया। पुलिस ने क्रेन बुलाकर दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाया, तब कहीं जाकर यातायात चालू हो पाया। हादसा ओवरस्पीड के चलते हुआ है। पुलिस ने वाहन चालकों से स्पीड लिमिट और ट्रैफिक नियमों का पालन करने की अपील की है।  

Similar News