Jaipur: जयपुर में थार सवार युवकों का लोगों पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया। यह देखकर लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस की गाड़ी को देखकर थार सवार भागने का प्रयास करने लगे लेकिन पुलिस ने थार समेत उसमें सवार 8 युवकों को गिरफ्तार कर लिया। यह मामला शिप्रा पथ थाना इलाके का है।
मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक यह मामला रविवार की दोपहर का है। जहां एक मैदान में कई लड़के क्रिकेट खेल रहे थे। लेकिन इस दौरान कुछ युवक काली रंग की थार लेकर मैदान में घुस गए और क्रिकेट खेल रहे लड़कों को परेशान करने लगे। यह देखकर लड़कों ने पुलिस को सूचना दे दी।
ये भी पढ़ें: जयपुर में बस कंडक्टर और रिटायर्ड IAS के बीच मारपीट, JCTSL ने कंडक्टर को किया निलंबित करने का दिया आदेश
8 युवक गिरफ्तार
शिप्रा पथ थाना सीआई अमित कुमार ने बताया कि पुलिस कंट्रोल रूम ने बिरला हॉस्पिटल के पीछे खाली जमीन पर थार सवार कुछ युवकों द्वारा परेशान करने की सूचना दी। सूचना पाकर तुरंत ही पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची। यह देखकर थार सवार भागने लगे लेकिन पुलिस की गाड़ी ने घेरकर उन्हें पकड़ लिया। इसमें 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने सभी युवकों के परिजनों को भी इस घटना की जानकारी दे दी है।
ये भी पढ़ें: जयपुर से महाकुंभ के लिए प्रतिदिन चलेगी बस, ऑनलाइन बुक कर सकेंगे टिकट; जानें समय और किराया
जयपुर में पढ़ाई करने आए थे
पकड़े गए सभी आरोपी धौलपुर, भरतपुर और अलवर के रहने वाले हैं, जो जयपुर में पढ़ाई कर रहे हैं। गिरफ्तार युवकों की पहचान किशन सिंह (25), देवेंद्र कुमार (25), कुलदीप गुर्जर (19), राहुल चौधरी (19), आशीष कुमार (21), राजू उर्फ राज (28), अन्नू (19) और मोहित मीणा (23) के रूप में हुई है। जिसे शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। साथ ही थार को सीज कर दिया गया है।