Logo
Rajasthan: जयपुर में बदमाशों ने बुधवार की रात एक्सिस बैंक के एटीएम में घुसकर तोड़फोड़ करते हुए लूट का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हो सके।

Rajasthan: जयपुर में बदमाशों के हौसलें बुलंद हैं। बुधवार की रात 2 बदमाशों ने एक्सिस बैंक के एटीएम में घुसकर तोड़फोड़ की। वहां पर काफी देर तक कैश निकालने की भरपूर कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिल पाई। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। जिसके आधार पर पुलिस बदमाशों की तलाश करने में जुटी है।

यह पूरा मामला बजाज नगर थाना इलाके के मानसिंहपुरा का है। बजाज नगर थाना अधिकारी ममता मीणा ने बताया कि मानसिंहपुरा में स्थित एक्सिस बैंक एटीएम में बुधवार की रात करीब 12:15 बजे दो बदमाश घुसकर तोड़फोड़ किए। जिसकी रिपोर्ट थाने पहुंचकर बक्सावाला सांगानेर सदर निवासी सत्यनारायण चौधरी ने दर्ज कराई है।

ये भी पढ़ें: भजनलाल सरकार का बड़ा तोहफा, संविदा कर्मियों का हर साल 5 प्रतिशत बढ़ेगा वेतन

सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुई घटना
पुलिस के अनुसार बदमाशों ने बैंक के अंदर प्रवेश करते ही सबसे पहले CCTV के डायरेक्शन को बदल दिया। इसके बाद औजार के माध्यम से एटीएम में तोड़फोड़ करना शुरू कर दिया। बदमाशों ने करीब 17 मिनट तक एटीएम के अंदर कैश निकालने का प्रयास किया लेकिन असफल रहे। इस दौरान एक्सिस बैंक के हेड ऑफिस में अलार्म बज गया। 

पुलिस जांच में जुटी
अलार्म बजने की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी गई। जिसके बाद मौके पर अशोक नगर थाना पुलिस पहुंची लेकिन तब तक आरोपी बदमाश फरार हो चुके थे। पुलिस की टीम CCTV फुटेज के आधार पर आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश में जुटी है।

5379487