जयपुर विकास प्राधिकरण: जेडीए में आवासीय योजना के लिए आवेदन का अंतिम मौका, अब तक इतने लोगों ने किया आवेदन

Jaipur Development Authority
X
जयपुर विकास प्राधिकरण।
Jaipur Development Authority: जेडीए के अनुसार गुरुवार (6 फरवरी) की सुबह तक गोविंद विहार अटल विहार और पटेल नगर योजना के लिए 1 लाख 52 हजार से ज्यादा लोगों के आवेदन पहुंचे हैं।

Jaipur Development Authority: जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) की तीन आवासीय योजना के लिए आवेदन किए जा रहे हैं, जिसमें 2 आवासीय योजनाओं के लिए शुक्रवार (7 फरवरी) अंतिम डेट है। इस बार भूखंड से कई गुना ज्यादा लोगों ने आवेदन किया है। जिसकी वजह से जेडीए को भी आर्थिक लाभ हुआ।

जेडीए के अनुसार गुरुवार (6 फरवरी) की सुबह तक गोविंद विहार अटल विहार और पटेल नगर योजना के लिए 1 लाख 52 हजार से ज्यादा लोगों के आवेदन पहुंचे हैं। जिसके जेडीए को 15 करोड़ 23 लाख रुपए से ज्यादा का राजस्व प्राप्त हुआ। तीनों योजनाओं में सबसे ज्यादा आवेदन गोविंद विहार योजना के लिए किया गया है।

ये भी पढ़ें: जेडीए ने गुजरात मॉडल की तर्ज पर शुरू की लैंड पूलिंग योजना

कब निकलेगी लॉटरी?
गोविंद विहार आवासीय योजना के लिए 20 फरवरी, पटेल नगर के लिए 24 फरवरी और अटल विहार के लिए 14 फरवरी को लॉटरी निकाली जाएगी। जेडीए की तीनों योजनाओं में पटेल नगर योजना लोगों को कम पसंद आई। वहीं गोविंद विहार योजना में सबसे ज्यादा आवेदन किए गए हैं।

कुल 756 भूखंड तैयार
जेडीए के अनुसार गोविन्द विहार में 202 प्लॉट, अटल विहार में 284 और पटेल नगर में 270 प्लॉट तैयार हैं। लॉटरी में जिन आवेदकों का नाम शामिल होगा। उनके नाम पर जल्द ही डॉक्यूमेंट जमा कराने के बाद एलॉट कर दिया जाएगा। अगर आपने अभी तक आवेदन नहीं किया है और करने की सोच रहे हैं तो जल्द ही जेडीए की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन करें।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story