Logo
Jaipur News: जयपुर में लो-फलोर बस के कंडक्टर ओर रिटायर्ड आईएएस के मारपीट मामले में JCTSL ने कंडक्टर को निलंबित कर दिया है।

Jaipur News: जयपुर में लो-फलोर बस के कंडक्टर ओर एक रिटायर्ड आईएएस के मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें JCTSL ने एक्शन लेते हुए कंडक्टर को निलंबित करने का आदेश जारी किया है। देखें आदेश।

undefined

बता दें, रिटायर्ड आईएएस आरएल मीना और बस कंडक्टर के बीच किराए को लेकर शुक्रवार को झगड़ा हो गया। कंडक्टर पर आरोप है कि वह कानोता स्टॉप पर नहीं उतारा इस दौरान बस जब नायला पहुंच गई तो 10 रुपए अतिरिक्त मांगने लगा। जिसके बाद दोनों के बीच कहासुनी हो गई। धीरे-धीरे यह मामला मारपीट तक पहुंच गया।

ये भी पढ़ें: जयपुर से महाकुंभ के लिए प्रतिदिन चलेगी बस, ऑनलाइन बुक कर सकेंगे टिकट; जानें समय और किराया

कंडक्टर के खिलाफ मामला दर्ज
वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कहासुनी के दौरान कंडक्टर ने रिटायर्ड आइएएस आरएल मीना को धक्का दे दिया। जिसके बाद उन्होंने भी थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद भी काफी देर तक मारपीट होती रही। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई। इसके बाद रिटायर्ड आइएएस ने कानोता थाना पहुंचकर कंडक्टर के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

ये भी पढ़ें: प्रधानमंत्री आवास योजना में बड़ा बदलाव, अब आसानी से मिलेगा लाभ; ऐसे करें आवेदन

निलंबति करने का आदेश दिया
इस मामले को JCTSL ने संज्ञान में लेते हुए कंडक्टर को निलंबित करने का आदेश दिया है। साथ ही लिखा कि घनश्याम शर्मा पुत्र रामकिशन शर्मा परिचालक टोडी आगार के विरुद्ध मारपीट मामले में जांच कार्यवाही की जानी है। इस दौरान उसे नियमानुसार जीवन भत्ता मिलता रहेगा।

5379487