HIT AND RUN: जयपुर में तेज रफ्तार SUV कार ने 9 लोगों को कुचला; महिला सहित दो की मौत...देखिए खौफनाक वीडियो

HIT AND RUN: राजस्थान के जयपुर में सोमवार (7 अप्रैल) रात बेकाबू कार ने पैदल जा रहे 9 लोगों को कुचल दिया। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। 7 लोग घायल हैं।;

Update:2025-04-08 07:44 IST
HIT AND RUNHIT AND RUN
  • whatsapp icon

JAIPUR HIT AND RUN: राजस्थान की राजधानी जयपुर में सोमवार (7 अप्रैल) रात बेकाबू कार ने कहर बरपा दिया। नशे में धुत फैक्ट्री मालिक ने तेज रफ्तार कार दौड़ाकर पैदल और गाड़ी सवार 9 लोगों को कुचल दिया। कई गाड़ियों को भी टक्कर मारी। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। 7 लोग घायल हैं। कार गलियों में फंसी तो लोगों की मदद से आरोपी ड्राइवर पकड़ा गया। पुलिस ने घायलों को सवाई मानसिंह हॉस्पिटल (SMS) में भर्ती करवाया है। घटना नाहरगढ़ थाना क्षेत्र में एमआई रोड की है।  

पहले स्कूटी-बाइक को टक्कर मारी
शास्त्री नगर निवासी उस्मान खान (62) विश्वकर्मा इंडस्ट्रियल एरिया में लोहे के पलंग बनाने की फैक्ट्री चलाता है। सोमवार देर रात उस्मान ने नाहरगढ़ थाना क्षेत्र में संतोष माता मंदिर के पास SUV कार तेज रफ्तार दौड़ाई। कार से पहले स्कूटी-बाइक को टक्कर मारी। इसके बाद सड़क पर गिरे लोगों को कुचलते हुए भाग गया।

कार ने इन्हें रौंदा 
आरोपी ने थाने के बाहर खड़ी गाड़ियों को भी टक्कर मारी है। हादसे में वीरेंद्र सिंह (48), ममता कंवर (50), मोनेश सोनी (28), मोहम्मद जलालुद्दीन (44), दीपिका सैनी (17), विजय नारायण (65), जेबुन्निशा (50), अंशिका (24) और अवधेश पारीक (37) घायल हुए। पुलिस ने सभी को अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टर्स ने ममता कंवर और अवधेश को मृत घोषित कर दिया।

मच गई चीख-पुकार 
कार ड्राइवर लोगों को कुचलने के बाद भी नहीं रुका। मौके पर चीख-पुकार मच गई। लोग कार को पकड़ने के लिए पीछे भागे। तंग रास्तों के चलते कुछ दूरी पर कार को पुलिस जीप ने रोक लिया। सैकड़ों की संख्या में लोग जमा हो गए।  पुलिस ने कार ड्राइवर उस्मान खान को गिरफ्तार किया। आरोपी उस्मान का देर रात को ही मेडिकल कराया गया। जांच में पता चला कि वह काफी नशे में था।  पुलिस फिलहाल आरोपी से पूछताछ कर रही है। पुलिस उसके बैकग्राउंड की भी जानकारी जुटा रही है।

Similar News