Jaipur Gas leak Case: राजस्थान के जयपुर में मंगलवार (31 दिसंबर) शाम गैस लीकेज होने से हड़कंप मच गया। विश्वकर्मा थाना क्षेत्र में टैंकर का बल्व टूटने से ऑक्सीजन का रिवास हुआ है। पुलिस ने मेन बाल्व बंद कराकर स्थिति को नियंत्रित किया। 

300 मीटर के दायरे में फैली गैस 
एसएचओ राजेन्द्र शर्मा के मुमाबिक, विश्वकर्मा रोड स्थित ऑक्सीजन प्लांट में गैस लीकेज हुई है। टैंकर में यहां 20 टन आक्सीजन भरी थी, लेकिन शाम 4 बजे अचानक उसका बॉल्व टूट गया। इस दौरान 200-300 मीटर तक के दायरे में ऑक्सीजन गैस फैल गई। 

यह भी पढ़ें: 2 और लोगों ने तोड़ा दम, अब तक 17 की मौत, जानें कैसे हुआ था एक्सीडेंट

पानी की बाछौर से मिली राहत 
जयपुर के विश्वकर्मा रोड में गैस लीक होने से चारो ओर धुंध छा गई और दृश्यता बहुत कम हो गई। लोग स्पीड से वाहन नहीं निकाल पा रहे थे। पुलिस ने उन्हें धीमी गति से दूर कराया। साथ ही फायर बिग्रेड से पानी की बाछौर कर गैस का लेवल कम किया।

यह भी पढ़ें: गुजरात में जहरीली गैस का रिसाव: MP के 3 युवकों की मौत, 2-2 लाख की आर्थिक मदद 

पुलिस ने बुलाई दमकल की गाड़ियां 
गैस लीकेज के चलते स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल फैल गया। विश्वकर्मा रोड में गैस लीक होने की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंची। साथ ही दमकल गाड़ियां बुलाकर ऑक्सीजन प्लांट का मेन बाल्व बंद कराकर लीकेज बंद कराया। 

दिल्ली-जयपुर हाइवे पर पलटा गैस टैंकर 
दिल्ली-जयपुर हाइवे पर शनिवार को मिथेन का टैंकर पलट गया था। जिससे आसपास करीब एक किमी हाइवे खाली करना पड़ा। सिविल डिफेंस की टीम ने मोर्चा संभालते हुए स्थित को नियंत्रित किया था।