Logo
online fraud: सर्वर हैककर बड़ी बड़ी कंपनियों को लाखों की चपत लगाने वाली गैंग के सदस्यों ने चौकाने वाले खुलासे किए हैं। ऑनलाइल ठगी की बड़ी बड़ी वारदातें करने वाले यह लड़के 12 फेल हैं और पबजी के बहाने एक-दूसरे के मित्र बने थे। 

Online fraud: राजस्थान की जयपुर पुलिस ने ऑनलाइन ठगी करने वाले बदमाशों की एक गैग को पकड़ा है। जिन्होंने पूछताछ के दौरान कई चौकाने वाले खुलासे किए हैं। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वह सर्वर हैक कर विदेशी नागरिकों से ठगी करते थे। कई लोगों को ठगी का शिकार बना चुके हैं। अरोपियों ने यह भी बताया कि चार साल पहले तक उनकी भी सामान्य लाइफ थी, लेकिन पबजी ने अपराध की दुनिया में धकेल दिया। 

बदमाशों ने बताया कि चार साल पहले ही पबजी गेम खेलने के दौरान वह एक-दूसरे के दोस्त बने थे। आर्थिक तंगी और लग्जरी लाइफ के चलते अपराध का रास्ता चुना। ऑनलाइन ठगी की समझ नहीं थी, इसलिए यू-ट्यूब पर वीडियो देखकर इसकी बारीकियां सीखी और फिर जामताड़ा, बिहार व तेलंगाना के सायबर ठगों से ट्रेनिंग ली। बाद में जयपुर में सायबर ठगी का सेंटर चालू कर दिया। डार्कवेब के जरिए इंटरनेशनल बैंक, कंपनी और ओटीटी प्लेटफॉर्म जैसी वेबसाइट का सर्वर हैक कर डेटा चुराते थे। 

वारदात को ऐसे देते थे अंजाम
आरोपियों ने पुलिस को बताया कि अपराध की दुनिया में आने के बाद से उनकी लाइफ एक दम बदल गई थी। लग्जरी होटल और फ्लाइट में घूमना इनकी आदत में शुमार हो गया था। सर्वर हैककर यह लोग विदेशी नागरिकों के डेबिट कार्ड से क्रिप्टो करेंसी में निवेस कर लेते थे और हवाला की मदद से ठगी का रुपए यहां वहां करते थे। 

अमीर बनने की लालच में बने साइबर क्राइम के एक्सपर्ट
पुलिस गिरफ्त में आए सभी दो आरोपी 12वीं फेल और दो 12वीं पास हैं। पढ़ाई में बहुत अच्छे नहीं थे, लेकिन अमीर बनने की लालशा ने उन्हें न सिर्फ अपराध की दुनिया में धकेल दिया, बल्कि साइबर क्राइम का एक्सपर्ट बना दिया। 12वीं फेल यह बदमाश जयपुर में ऑनलाइन ठगी का सेंटर शुरू कर दिया था। जहां से देश-विदेश  में संचालित बड़ी बड़ी कंपिनयों को फेक कॉलकर उनके सर्वर हैक कर डाटा चुरा लेते थे। 

ऐसे आए साथ
ऑनलाइन फ्रॉड के आरोप में जयपुर पुलिस ने जिन चार लोगों को पकड़ा है, उनमें पटना निवासी अभिषेक, गौतम बाबानी, रोहित सिंधी और  राहुल सिंधी शामिल हैं। राहुल और रोहित सगे भाई हैं। और गौतम इनका कजिन है। इस पूरी गैंग का मास्टरमांड अभिषेक है। जिसने 5 साल पहले सायबर ठगी के प्रयास शुरू किए थे। पबजी खेलने के दौरान इसकी दोस्ती पहले गौतम से हुई। बाद में राहुल और रोहित भी साथ आ गए। राहुल और रोहित 12वीं पास हैं। जबकि गौतम और अभिषेक 12वीं फेल हैं। पुलिस ने बताया कि यह लोग यूपी, गुजरात और तेलंगाना सहित अन्य राज्यों के लोगों को ठगी का शिकार बनाते थे। जयपुर में निजी मकान होने के बावजूद किराए के मकान में रहते थे। जांच में डेटा फिल्टर करने सायबर एक्सपर्ट की मदद ली जा रही है। एनालिसिस कर जल्द ही इनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। ट्रांजेक्शन डिटेल भी जुटाया जा रहा है।   

 

 

 

5379487