Jaipur Ranchi Train: जयपुर से रांची जाना हुआ आसान, रेलवे ने एक और स्पेशल ट्रेन चलाने का लिया फैसला; जानें समय

Special Trains from Katra
X
भारतीय रेलवे ने कटरा से स्पेशल ट्रेन चलाने का किया ऐलान।
Jaipur Ranchi Train: जयपुर से रांची (Jaipur Ranchi Train) के लिए एक और स्पेशल ट्रेन संचालित की जाएगी। जो ट्रेन संख्या 09619/09620 मदार जंक्शन-रांची-मदार जंक्शन समर स्पेशल ट्रेन के नाम से जानी जाएगी।

Jaipur Ranchi Train: जयपुर से रांची (Jaipur Ranchi Train) के लिए एक और स्पेशल ट्रेन संचालित की जाएगी। जो ट्रेन संख्या 09619/09620 मदार जंक्शन-रांची-मदार जंक्शन समर स्पेशल ट्रेन के नाम से जानी जाएगी। यह ट्रेन 6 अप्रैल से मदार जंक्शन से प्रस्थान करेगी। जो 20 जून तक चलेगी। वहीं सात अप्रैल से 30 जून तक प्रत्येक सोमवार को झारखंड के रांची से प्रस्थान करेगी।

रेलवे ने भारी भीड़ को देखते हुए कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करने का फैसला लिया है। जिसमें जयपुर टू रांची, एक और स्पेशल ट्रेन शुरू की है। इस ट्रेन के संचालन से काफी भीड़ कम होगी। लोगों को आवागमन में समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा। यह ट्रेन कुल 13 ट्रिप लगाएगी।

ये भी पढ़ें: गर्मी की छुट्टियों पर चलेंगी ये स्पेशल ट्रेन, राजस्थान के इन स्टेशनों पर होगा ठहराव

ट्रेन का रूट और समय
ट्रेन मदार जंक्शन से रविवार 13:50 बजे प्रस्थान करेगी।
आगमन प्रस्थान
जयपुर - 15:40 बजे 15:50 बजे
सवाई माधोपुर जंक्शन 18:20 बजे 18:40 बजे प्रस्थान करेगी।
सोगरिया-19:55 बजे 20:05 बजे
गुना जंक्शन 23:25 बजे 23:35 बजे
सागर-02:45 बजे 02:50 बजे
कटनी मूडवारा -06:10 बजे 06:20 बजे
चौपन 13:40 बजे 14:00 बजे
डाल्टनगंज-17:35 बजे 17:37 बजे
लोहरदगा-20:10 बजे 20:12 बजे
रांची सोमवार- 21:25 बजे

ट्रेन में कुल इतने कोच होंगे?
ट्रेन में सामान्य श्रेणी के दो कोच, एसएलआरडी के दो कोच, द्वितीय श्रेणी स्लीपर के सात कोच, वातानुकूलित 2-टियर का एक कोच एवं वातानुकूलित 3-टियर के छह कोच यानी की कुल 18 कोच होंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story