जयपुर में भीषण हादसा: हाईवे पर दौड़ रही दो कारों में जोरदार भिड़ंत; मां और 2 बेटियों की दर्दनाक मौत

Jaipur Road Accident: राजस्थान के जयपुर में सोमवार (10 फरवरी) को भीषण हादसा हो गया। चौमूं-रेनवाल हाईवे पर दौड़ रही तेज रफ्तार दो कारों की आमने-सामने से टक्कर हो गई। एक्सीडेंट में मां और 2 बेटियों की दर्दनाक मौत हो गई। 3 लोग घायल हैं। हादसे के बाद मौके पर भीड़ जुट गई। सूचना पर पुलिस पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया। क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त गाड़ियों को हटाया।
दादर बावड़ी जा रहा था परिवार
मलिकपुर गांव निवासी बाबूलाल यादव इंडिगो कार से परिवार के साथ सोमवार सुबह घर से निकले। सभी लोग जयपुर के दादर बावड़ी स्थित जगजीवन महाराज के यहां जा रहे थे। चौमूं-रेनवाल हाईवे पर दौड़ रही कार की हरसोली में ईंट भट्टों के पास सामने से आ रही इनोवा कार से जोरदार भिड़ंत हो गई। इंडिगो में सवार बाबूलाल यादव की पत्नी जमना देवी (48) और उनकी बेटी शिमला (26) की मौके पर ही मौत हो गई। बाबूलाल यादव, उनका बेटा सुनील और दो बेटियां राजू और लक्ष्मी घायल हो गए।
इसे भी पढ़ें: राजस्थान सड़क हादसा: अजमेर-चित्तौड़गढ़ हाईवे पर डिवाइडर से टकराया ट्रेलर, लगी आग; ड्राइवर की जिंदा जलने से मौत
पुलिस ने क्रेन की मदद से हटवाई क्षतिग्रस्त गाड़ियां
हादसे के बाद भीड़ जुट गई। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस पहुंची। कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला। पुलिस ने एंबुलेंस से सभी को अस्पताल पहुंचवाया। क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त गाड़ियों को हटाया। अस्पताल में इलाज के दौरान लक्ष्मी (20) ने भी दम तोड़ दिया। घायल बाबूलाल, सुनील और राजू को रेनवाल हॉस्पिटल से चौमूं के बराला हॉस्पिटल में भर्ती करवाया है। बाबूलाल और सुनील की हालत गंभीर है। हादसे में इनोवा कार में सवार लोगों के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS