Jaipur Suicide: जयपुर में नाबालिग लड़की से साथ फंदे पर झूला 2 बच्चों का पिता, दोनों की मौत

Dead body of a love married girl found hanging In Jaipur
X
फंदे से लटका मिला युवती का शव।
Jaipur Suicide: जयपुर में नाबालिग लड़की से साथ 2 बच्चों का पिता फंदे पर झूल गया। जिसमें दोनों की मौत हो गई।

Jaipur Suicide: जयपुर के आमेर में एक युवक नाबालिग लड़की के साथ फंदे पर लटक गया। परिजनों के अनुसार दोनों गुरुवार की सुबह से लापता थे। जिसकी शिकायत पुलिस से भी की गई थी। फिलहाल पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमॉर्टम के अस्पताल में रखवाया है।

जानकारी के अनुसार दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग चल रहा था। जिसके चलते ऐसा आत्मघाती कदम उठाया होगा। परिजनों के बताए अनुसार दोनों गुरुवार की सुबह से लापता थे। दिनभर आसपास के इलाकों में तलाश की गई, लेकिन नहीं मिले। जिसकी शिकायत पुलिस से की गई।

ये भी पढ़ें: राजस्थान के ट्रेनी एसआई SOG के टेस्ट में फेल, सामान्य अंग्रेजी भी नहीं पढ़ पाए

ग्रामीणों ने शुक्रवार की सुबह जब दोनों को पेड़ से लटके देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनों की जेब से मिले कागज और मोबाइल के आधार पर परिजनों से सम्पर्क किया और घटना की जानकारी दी। दोनों मृतकों के शव को सीएचसी आमेर पोस्टमॉर्टम के लिए रखवाया गया है। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा।

ग्रामीणों ने दी सूचना
आमेर थाने के CI अंतिम शर्मा ने बताया कि ग्रामीणों ने दो लोगों के पेड़ से लटके होने की सूचना दी। जिसमें बताया कि दो लोगों का शव दिल्ली रोड मैन कूकस स्टैंड के लटका है। जिसमें पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर युवक की पहचान मुकेश कुमार (23) निवासी जमवारामगढ़ और लड़की (15) आमेर के रूप में की है।

दो बच्चों का पिता है मृतक युवक
जानकारी के अनुसार युवक आमेर इलाके में ही पानी का टैंकर चलता है और वह विवाहित भी है। जिसके दो बच्चे हैं। वहीं लड़की 15 साल की बताई जा रही है। परिजनों के अनुसार लड़की के पास मोबाइल भी नहीं था। ऐसे में पुलिस जांच कर रही है कि दोनों का संपर्क कैसे हुआ और किन कारणों से सुसाइड किया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story