जैसलमेर में तेज धमाका: 40 किमी. तक गूंजी आवाज, सेना जांच में जुटी
Rajasthan News: जैसलमेर में गुरुवार की दोपहर एक तेज धमाका हुआ। जानकारी के मुताबिक इस धमाके की आवाज करीब 40 किलोमीटर तक की एरिया में लोगों को सुनाई दी।;
By : Sudhir Singh
Update: 2024-08-08 11:09 GMT

Rajasthan News: जैसलमेर में गुरुवार की दोपहर एक तेज धमाका हुआ। जिसकी वजह से दहशत का माहौल बन गया। जानकारी के मुताबिक इस धमाके की आवाज करीब 40 किलोमीटर तक की एरिया में लोगों को सुनाई दी। सूचना पाकर मौके पर पुलिस की टीम पहुंचकर जांच कर रही है। फिलहाल इसकी कोई जानकारी नहीं है। यह ड्रोन जैसा दिखाई दे रहा है।
यह धमाका राजस्थान में जैसलमेर जिले के सदर थाना क्षेत्र में स्थित किता और बड़ोडा गांव के बीच हुआ है। पुलिस को धमाके के बाद आसमान से कुछ गिरने की सूचना मिली थी, लेकिन अभी तक इसकी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है कि यह क्या है? इसकी स्पष्टता के लिए विशेषज्ञों से जानकारी जुटाई जा रही है।
खबर अपडेट की जा रही है...