JDA Farm House Scheme: जोधपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) पहली फॉर्म हाउस स्कीम लॉन्च करने की तैयारी में जुट गया है। इसके लिए जगह शहर से करीब 25 किलोमीटर दूर दईजर के पास उजलिया राजस्व ग्राम के पास खसरा संख्या 33,51 व 52 में चुनी गई है। जिसमें जल्द ही लॉन्च कर लॉटरी निकाली जाएगी।
इस योजना के लिए जेडीए के अधिकारियों ने खाका तैयार कर लिया है। प्रोजेक्ट को अप्रूव करवाने के लिए रेरा के पास भेज दिया गया है। इससे जेडीए को करीब 300 करोड़ की आय होने की उम्मीद है। साथ ही इससे शहर को विकास कार्य की गति मिलेगी। जेडीए की इस योजना में कुल 89 प्लॉट होंगे, जिसमें 30 कॉर्नर के होंगे। फॉर्म हाउस की साइज 1500 वर्गमीटर से लेकर 4000 वर्ग मीटर तक की होगी।
ये भी पढ़ें: जयपुर में अतिक्रमण हटाने पहुंची 31 जेसीबी, लोगों ने किया विरोध; पुलिस हिरासत में रिटायर्ड DG
जोधपुर की पहली स्कीम
यह जोधपुर की पहली ऐसी स्कीम है, जिसमें जेडीए की ओर से फॉर्म हाउस के लिए जमीन की विक्री की जाएगी। जेडीए आयुक्त के अनुसार 200 बीघा जमीन पर यह स्कीम प्रस्तावित की गई है। जिसके लिए यहां की सड़कें 30, 40, 60 और 100 फीट की बनाई जाएंगी। ताकि किसी प्रकार से लोगों को समस्या न हो।
18 से 30 मीटर चौड़ी होगी सड़क
इसके अलावा इसमें मार्केट और पार्क भी विकसित किए जाएंगे। फार्म हाउस के भूखण्डों के आकार 1500, 1575, 2500, 2800, 2675 वर्गमीटर तक के प्रस्तावित हैं। यहां की मुख्य सडकें 18 मीटर एवं 30 मीटर चौड़ी रखी गई हैं। मारवाड़ मथानिया रेलवे स्टेशन से 10 किमी, आइआइटी जोधपुर से 11 किमी, आयुर्वेदिक यूनिवर्सिटी से 10.5 किमी दूर पर यह योजना स्थित है।