JDA Housing Scheme: जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) ने जयपुर की गोविंद विहार कालोनी के लिए बुधवार, 25 दिसंबर से आवेदन शुरू कर दिए हैं, जिसकी अंतिम तिथि 24 जनवरी 2025 रखी गई है। इसके आवंटन के लिए 5 फरवरी 2025 को लॉटरी निकाली जाएगी।
बता दें, जेडीए ने जयपुर में 3 आवासीय योजना लॉन्च की है। जिसमें अटल विहार कालोनी, गोविंद विहार और पटेल नगर कालोनी शामिल है। अटल विहार कालोनी के लिए 18 दिसंबर से आवेदन किए जा रहे हैं। वहीं गोविंद विहार कालोनी के लिए भी आज बुधवार, 25 दिसंबर से आवेदन शुरू कर दिए गए हैं। पटेल नगर कालोनी के आवेदन की तारीख अभी क्लियर नहीं की गई है।
ये भी पढे़ं: जयपुर में 3 लाख रुपए में प्लॉट: JDA दे रहा सस्ते दामों पर जमीन, यहां जानें किसके लिए कितने भूखंड आरक्षित
लाटरी के माध्यम से होगा आवंटन
अगर आप भी इस आवासीय योजना का लाभ उठाना चाह रहे हैं तो आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके बाद सभी प्रक्रिया को फॉलो कर लॉटरी के माध्यम से लाभ प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए अगर आप पात्रता रखते हैं तो आपको यह काम करना जरूरी है।
कैसे करें आवेदन
- आवासीय योजना में भूखण्डों के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले जेडीए की ऑफिसियल वेबसाइट www.jda.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाईन आवेदन करना होगा।
- आवेदक द्वारा बैंक खाता संख्या व बैंक शाखा के IFS Code को भरा जाना चाहिए।
- आवेदन के लिए भुगतान Net Banking, Credit Card व Debit Card के माध्यम से किया जाएगा।
आवेदन की पात्रता
- आवेदक राजस्थान का मूल निवासी हो।
- आवेदक की आयु, आवेदन करने की तिथि को 18 वर्ष या अधिक होना अनिवार्य है।
- आवेदक के स्वंय के नाम से बैंक खाता होना अनिवार्य है।
- जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा आवेदक के नाम से गत 10 वर्ष में कोई मकान / भूखण्ड रियायती दर पर आवंटित नहीं हुआ हो।