JDA Housing Scheme: जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) ने त्रिवेणी योजना के तहत जयपुर में तीन आवासीय योजनाएं लॉन्च कर खुशखबरी दी है। इन तीनों योजनाओं को जेडीए 27 मार्च को लॉन्च करने की तैयारी कर ली थी, लेकिन दो परियोजनाओं का रेरा रजिस्ट्रेशन लंबित होने के समय बढ़ाकर 1 अप्रैल 2025 कर दिया गया। त्रिवेणी आवायीय योजना में गंगा विहार (बस्सी), यमुना विहार (चाकसू) और सरस्वती विहार (दौलतपुरा) शामिल हैं।
जेडीए ने तीनों आवासीय योजनाएं अब 1 अप्रैल को लॉन्च करने की तैयारी है। लॉन्च करने के बाद 1 अप्रैल से ही आवेदन फॉर्म शुरू हो जाएंगे। आवेदन कब तक भरे जाएंगे, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। अगर आप भी आवेदन करना चाहते हैं तो समय रहते अप्लाई करें।
जेडीए की आवासीय योजना में आवेदन करने के लिए क्लिक करें।
कहां-कौन सी आवासीय योजना प्रस्तावित
गंगा विहार आवासीय योजना ग्राम बस्सी में प्रस्तावित है। इसके लिए आरक्षित दर 14000 रुपए प्रति वर्ग मीटर है। योजना में 45 वर्ग मीटर तक के 131 प्लॉट, 46 से 75 वर्ग मीटर तक के 36 प्लॉट और 76 से 120 वर्ग मीटर तक के 65 प्लॉट हैं।
ये भी पढ़ें: जयपुर के प्राइम लोकेशन में कमर्शियल प्लॉट खरीदने का सुनहरा मौका, कब और कैसे उठाएं लाभ? जानिए
यमुना विहार आवासीय योजना चाकसू के काठावाला में प्रस्तावित है। आरक्षित दर 15500 रुपए प्रति वर्ग मीटर है। योजना में 45 वर्ग मीटर तक के 43 प्लॉट, 46 से 75 वर्ग मीटर तक के 66 प्लॉट, 76 से 120 वर्ग मीटर तक के 74 प्लॉट, 121 से 220 वर्ग मीटर तक के 11 प्लॉट और 221 वर्ग मीटर से अधिक के 38 प्लॉट हैं।
जेडीए की आवासीय योजना में आवेदन करने के लिए क्लिक करें।
सरस्वती विहार आवासीय योजना दौलतपुरा के ग्राम डाबरी में प्रस्तावित है। आरक्षित दर 11000 रुपए प्रति वर्ग मीटर। योजना में 45 वर्ग मीटर तक के 95 प्लॉट, 46 से 75 वर्ग मीटर तक के 74 प्लॉट, 76 से 120 वर्ग मीटर तक के 66 प्लॉट, 121 से 220 वर्ग मीटर तक के 48 प्लॉट और 221 वर्ग मीटर से अधिक के 30 प्लॉट हैं।
कैसे करें आवेदन?
- सबसे पहले जेडीए की ऑफिसियल वेबसाइट www.jda.rajasthan.gov.in पर जाएं।
- नया पेज खुलने पर आवेदन की जगह क्लिक करें। और मांगी गई जानकारी को भरें।
- आवेदक द्वारा बैंक खाता संख्या व बैंक शाखा के IFS Code को भरा जाना चाहिए।
- आवेदन के लिए भुगतान Net Banking, Credit Card व Debit Card के माध्यम से किया जाएगा।