JDA Refund Process: जेडीए आवासीय योजना में जिनका नहीं निकला प्लॉट, उन्हें कैसे मिलेगा रिफंड? जानें पूरी प्रक्रिया

JDA Refund Process:  जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) द्वारा आयोजित तीन प्रमुख आवासीय योजनाओं – अटल विहार, गोविंद विहार और पटेल नगर की लॉटरी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है।;

Update:2025-02-24 19:19 IST
जयपुर विकास प्राधिकरण।Jaipur Development Authority
  • whatsapp icon

JDA Refund Process:  जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) द्वारा आयोजित तीन प्रमुख आवासीय योजनाओं – अटल विहार, गोविंद विहार और पटेल नगर की लॉटरी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। इसके तहत सफल आवेदकों के दस्तावेजों की जांच और अन्य आवश्यक प्रक्रियाएं भी शुरू कर दी गई हैं।

सफल आवेदकों के लिए शिविर
जेडीए ने स्पष्ट किया है कि सफल आवेदकों के लिए योजना अनुसार विशेष शिविर आयोजित किए जाएंगे, जिनकी तिथियां पहले ही घोषित की जा चुकी हैं। इन शिविरों में आवश्यक दस्तावेजों की जांच और अन्य प्रक्रियाओं को सरल बनाया जाएगा, जिससे आवंटन प्रक्रिया सुचारू रूप से पूरी की जा सके।

ये भी पढ़ें- पटेल नगर आवासीय योजना की लॉटरी निकली, 270 आवेदकों की चमकी किस्मत; यहां देखें सबसे पहले रिजल्ट

असफल आवेदकों को रिफंड प्रक्रिया जल्द
लॉटरी प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब असफल आवेदकों को उनकी पंजीकरण राशि वापस मिलने का इंतजार है। जेडीए ने स्पष्ट किया है कि यह राशि अतिशीघ्र आवेदकों के बैंक खातों में जमा करा दी जाएगी। उम्मीद की जा रही है कि फरवरी माह के अंत या मार्च की शुरुआत तक रिफंड की प्रक्रिया पूरी कर दी जाएगी।

रजिस्ट्रेशन शुल्क में बदलाव
इस बार आवेदन शुल्क 1,000 रुपये निर्धारित किया गया था, जो किसी भी स्थिति में वापस नहीं किया जाएगा। इसके अलावा, आवासीय योजना के भूखंड के आकार के अनुसार अलग-अलग रजिस्ट्रेशन शुल्क लिया गया था। असफल आवेदकों को उनके पंजीकरण शुल्क की शेष राशि वापस कर दी जाएगी।

रिफंड प्रक्रिया का तरीका
जेडीए ने आवेदन फॉर्म में ही रिफंड प्रक्रिया की जानकारी दी थी। इसके अनुसार ई-मित्र के माध्यम से आवेदन करने वाले आवेदकों को उनकी पंजीकरण राशि सीधे उनके बैंक खाते में भेजी जाएगी। और ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करने वाले आवेदकों को उसी माध्यम से उनकी राशि वापस कर दी जाएगी, जिससे उन्होंने भुगतान किया था।

Similar News