JDA Housing Schemes: जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) ने जयपुर में लोगों को सस्ता घर दिलाने के लिए तीन योजनाएं लांच की है। इस योजना में 756 भूखण्डों के ऑनलाइन आवेदन मंगाकर लॉटरी सिस्टम द्वारा आवंटित किए जाएंगे। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया भी 18 दिसंबर से शुरू कर दी गई है। योजना में गोविंद विहार, अटल विहार और गोविंद विहार शामिल हैं।

योजना का लाभ लेने के लिए आपको जयपुर विकास प्राधिकरण के ऑफिशियल वेबसाइट jda.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। 18 दिसंबर से अटल विहार आवासीय योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जिसकी अंतिम तिथि 17 जनवरी है। जिसकी लॉटरी 29 जनवरी को निकाली जाएगी। इसके लिए सबसे ज्यादा 284 प्लॉट आरक्षित किए गए हैं। योजना की आरक्षित दर 14 हजार रुपए निर्धारित की गई है। यह जोन-12 में कालवाड़ रोड पर चक पीथावास उर्फ नारी का बास में तैयार की जा रही है।

ये भी पढ़ें: राजस्थान में घर खरीदने वालों की बल्ले-बल्ले, JDA के इस प्लान से मिलेगा फायदा 

202 भूखंड किए गए तैयार
इसके अलावा जोन-10 में गोविन्दपुरा-रोपाडा, हैरिटेज सिटी (दक्षिणी रिंग रोड एवं खातीपुरा रेल्वे स्टेशन के समीप) गोविन्द विहार आवासीय योजना तैयार की जा रही है। जिसमें कुल 202 भूखण्ड बनाए गए हैं। जिसकी दर 18,000 आरक्षित की गई है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 25 दिसंबर शुरू कर दिए जाएंगे, जो 24 जनवरी तक चलेंगे। वहीं 5 फरवरी को लॉटरी निकाली जाएगी।

पटेल नगर के लिए 24 फरवरी को निकाली जाएगी लॉटरी
पटेल नगर आवासीय योजना जोन-10 में ही खोरी-रोपाडा, हैरिटेज सिटी (दक्षिणी रिंग रोड एवं खातीपुरा रेल्वे स्टेशन के समीप) में तैयार की जा रही है। जिसमें कुल 270 भूखण्ड हैं। इस योजना की भी आरक्षित दर 18,000 तय की गई है। इस योजना में ऑनलाइन आवेदन 14 जनवरी से शुरु हो जाएंगे, जो 13 फरवरी तक चलेंगे। इसके लिए लॉटरी 24 फरवरी को निकाली जाएगी।