JDA Lottery: जेडीए की गोविंद विहार आवासीय योजना की निकली लॉटरी, 202 आवेदकों की चमकी किस्मत; यहां देखें पूरी प्रक्रिया

JDA Lottery: जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) ने गोविंद विहार आवासीय योजना के लिए आज गुरुवार (20 फरवरी) को लॉटरी निकाली है।;

Update: 2025-02-20 08:19 GMT
Jaipur Development Authority
जयपुर विकास प्राधिकरण।
  • whatsapp icon

JDA Lottery: जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) ने गोविंद विहार आवासीय योजना के लिए आज गुरुवार (20 फरवरी) को लॉटरी निकाली है। इस योजना के तहत कुल 202 प्लॉट हैं। अगर आप भी इस योजना में आवेदन किए हैं तो यहां चेक करें। 

Full View

जेडीए ने तीन आवासीय योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की थी। जिसमें से अटल विहार योजना के लिए लॉटरी 14 फरवरी को निकाली गई। गोविंद विहार योजना के लिए 20 फरवरी को लॉटरी निकली है। जबकि तीसरी आवासीय योजना पटेल नगर के लिए 24 फरवरी डेट तय की गई है।

ये भी पढ़ें: जेडीए की 3 नई आवासीय योजना में होंगे 850 से ज्यादा प्लॉट, 24 फरवरी को UDH मंत्री कर सकते हैं घोषणा

एक प्लॉट के लिए 660 आवेदक
अगर आप भी इस योजना में लाभ लेने के लिए अप्लाई किए हैं तो इस लिंक (जेडीए लॉटरी) पर क्लिक कर जेडीए की लॉटरी में अपना नाम देख सकते हैं। यह योजना जेडीए की सबसे चर्चित रही। इसमें सबसे ज्यादा आवेदन (1,33, 313) किए गए हैं। जबकि इस योजना के लिए कुल 202 प्लॉट आरक्षित है। यानी की एक प्लॉट के लिए 660 आवेदक कतार में हैं।

ये भी पढ़ें: जयपुर के इन कस्बों की चमकेगी किस्मत: 405 करोड़ रुपए की लागत से बनेंगे बायपास, गांवों की बदल जाएगी कायाकल्प

24 फरवरी को निकलेगी पटेल नगर आवासीय योजना की लॉटरी
गोविंद विहार आवासीय योजना गोविंदपुरा रोपाड़ा में खातीपुरा रेलवे स्टेशन के पास है। जिसकी आरक्षित दर 18 हजार रुपए प्रति वर्ग मीटर रखी गई है। इस योजना में चार श्रेणी के लिए भूखण्डों की लॉटरी निकाली गई है। वहीं पटेल नगर आवासीय योजना के लिए 24 फरवरी तक इंतजार करना होगा।

Similar News