JDA Residential Schemes: जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) ने जयपुर के लिए चार साल बाद 3 आवासीय योजनाएं लॉन्च की हैं। लेकिन इस बार आवेदन शुल्क को दोगुना कर दिया है। जिसका असर आम लोगों पर पड़ रहा है। पहले इस स्कीम के तहत आवेदन करने के लिए 500 रुपए लगते थे, जिसे बढ़ाकर अब 1000 रुपए कर दिया गया है। जो फॉर्म भरने के बाद वापस नहीं किया जाएगा।
जेडीए की 2 आवासीय योजना के लिए आवेदन भी शुरू हैं। इसके लिए 50 हजार आवेदन आने का अनुमान लगाया जा रहा है। इस हिसाब से जेडीए को सिर्फ आवेदन के माध्यम से ही 5 करोड़ रुपए की आय होगी। इसके साथ ही रजिस्ट्रेशन शुल्क 10 हजार रुपए लिए जाएंगे, जो लॉटरी में नाम न आने पर वापस कर दिए जाएंगे। इसके लिए जेडीए के पास 100 करोड़ रुपए तक की राशि जमा की जाएगी।
ये भी पढ़ें: जेडीए ने जारी किया आवेदन फॉर्म, यहां जानें फॉर्म से जुड़ी सभी जानकारियां
दो से तीन महीने में रिफंड होती है जमा राशि
जिन आवेदनकर्ता का नाम लॉटरी में नहीं रहेगा। उसकी जमा की गई रजिस्ट्रेशन राशि को दो से तीन महीने में रिफंड पर दिया जाएगा। इस दौरान भी जेडीए को कुछ ब्याज मिलेगा। जो जेडीए की अतिरिक्त आय का जरिया बनेगा।
10 हजार से ज्यादा आवेदन आने की संभावना
बता दें, कई सालों बाद जेडीए ने 756 भूखंडों के लिए योजना लॉन्च की है। जिसके तहत पटेल नगर में 270 भूखंड, कालवाड़ रोड स्थित अटल विहार में 284 और गोविंद विहार में 202 भूखंड शामिल हैं। जेडीए का अनुमान है कि प्रत्येक योजना के लिए 10 हजार से ज्यादा आवेदन आ सकते हैं।