JDA: जेडीए ने गुजरात मॉडल की तर्ज पर शुरू की लैंड पूलिंग योजना

Jaipur Development Authority
X
जयपुर विकास प्राधिकरण।
JDA: राजस्थान की राजधानी जयपुर में गुजरात मॉडल की तर्ज पर लैंड पूलिंग योजना पर काम किया जा रहा है।

JDA: राजस्थान की राजधानी जयपुर में गुजरात मॉडल की तर्ज पर लैंड पूलिंग योजना पर काम किया जा रहा है। जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) जल्द ही 18 और 24 मीटर की सड़कों का निर्माण कार्य शुरू कर देगा। इस योजना में लगभग 28.60 करोड़ खर्च होंगे।

इस योजना के तहत अब किसानों और खातेदारों को जमीन अवाप्ति के बदले 45% जमीन मिलेगी। जेडीए ने राजस्थान लैंड पूलिंग योजना अधिनियम-2016 के तहत प्रदेश में पहली बार शिवदासपुरा, बरखेड़ा, चंदलाई में लैंड पूलिंग योजना की शुरुआत कर रही है। इसमें किसानों और खातेदारों को ध्यान में रखा गया है। हालांकि यह पहली बार होगा जब खातेदारों और किसानों को अपनी जमीन के बदले 45 प्रतिशत जमीन देने का प्रावधान है।

ये भी पढ़ें: राजस्थान में नए 40 लाख लोगों को मिलेगा फ्री गेहूं, 31 मार्च तक करा सकेंगे KYC

गुजरात मॉडल की तर्ज पर बनाने की तैयारी
जेडीए आयुक्त आनन्दी ने बताया कि किसानों और खातेदारों के सहयोग से जोन-14 में ग्राम शिवदासपुरा, बरखेडा, चंदलाई में 163 हैक्टेयर भूखंड में पहली बार 18 मीटर सड़क का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यह गुजरात मॉडल पर बनाया जा रहा है। इसमें पार्क, सुव्यवस्थित सड़कें और सुविधा क्षेत्रों का विकास किया जाएगा। इसके लिए 28.60 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की गई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story