JDA: जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) ने मंगलवार, 14 जनवरी 2025 को तीसरी आवासीय योजना (पटेल नगर) लॉन्च की है। जिसके लिए आवेदन भी शुरू हो गए हैं। JDA के अनुसार इस योजना में कुल 270 भूखंड तैयार किए जा रहे हैं।

JDA ने तीन आवासीय योजना (पटेल नगर, आनंद विहार, अटल विहार) लॉन्च की है। जिसमें दो योजना के लिए पहले से आवेदन किए जा रहे हैं, जिसकी अंतिम तिथि 7 फरवरी 2025 है। वहीं मंगलवार से तीसरी आवासीय योजना (पटेल नगर) के लिए भी आवेदन मंगाए जा रहे हैं। इस योजना के लिए आरक्षित दर 18 हजार रुपए प्रति वर्गमीटर तय की गई है।

ये भी पढ़ें: जेडीए की आवासीय योजना में आवेदन करने वालों के लिए खुशखबरी, बढ़ी लास्ट डेट

24 जनवरी को निकलेगी लॉटरी
जानकारी के अनुसार पहले ही दिन 271 आवेदन पहुंच चुके हैं। पटेल नगर आवासीय योजना के लिए रिंग रोड के नजदीक आगरा रोड पर हेरिटेज सिटी के पास जगह आरक्षित की गई है। जिसमें मध्यम आय वाले वर्ग को भूखंड मिल सकेगा। इसके आवेदन करने की लास्ट डेट 13 फरवरी निर्धारित की गई है। जबकि JDA द्वारा लॉटरी 24 फरवरी को निकाली जाएगी।

पटेल नगर योजना में दो कैटेगरी शामिल
बता दें, 14 जनवरी तक जेडीए की अटल विहार योजना के लिए 26 हजार 64, गोविंद विहार योजना के लिए 29 हजार 751 और पटेल नगर आवासीय योजना के लिए 271 आवेदन किए जा चुके हैं। पटेल नगर आवासीय योजना को दो कैटेगरी एमआईजी 'ए' और एमआईजी 'ब' में बांटा गया है।