JDA: जयपुर में 100 फीट चौड़ी सड़क बनाएगी जेडीए, कई पेड़ों को हटाने की तैयारी

Rajasthan: जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) जयपुर में 100 फीट की सड़क बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। सड़क को बनाने के लिए जेडीए को नारायण विहार मुख्य मार्ग से 157 पेड़ों को हटाना होगा।;

Update: 2025-04-20 13:55 GMT
Jaipur Development Authority
जयपुर विकास प्राधिकरण।
  • whatsapp icon

Rajasthan: जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) जयपुर में 100 फीट की सड़क बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। सड़क को बनाने के लिए जेडीए को नारायण विहार मुख्य मार्ग से 157 पेड़ों को हटाना होगा। इसके लिए भी जेडीए ने तैयारी कर ली है। जिला कलक्ट्रेट कार्यालय से भी इसके लिए अनुमति मिल चुकी है।

इनमें से कुछ काफी पुराने पेड़ हैं। जिन पेड़ों को हटाना है, उनमें से ज्यादातर पेड़ डिवाइडर में लगे हुए हैं और कुछ पेड़ सड़क किनारे भी हैं। जानकारी के अनुसार अगले सप्ताह से जेडीए पेड़ों को काटने का काम शुरू करेगा। कटे हुए पेड़ों की नीलामी 25 अप्रेल को होगी।

ये भी पढ़ें: राजस्थान में 20 से ज्यादा अस्पताल आरजीएचएस से बाहर, गड़बड़ी मिलने पर सरकार ने लिया एक्शन

5 गुना लगाए जाएंगे पेड़
बता दें, करीब 700 मीटर दूरी में डिवाइडर पर नीम, बेर, करंज और सिरिस के पेड़ लगे हुए हैं। जिसमें कई पेड़ पांच मीटर ऊंचे और एक से डेढ़ मीटर मोटे हैं। जिन पेड़ों को दूसरी जगह लगाने की संभावना है। उनको दूसरी जगह पर शिफ्ट कर दिया जाएगा। वहीं काटे जाने वाले पेड़ों की जगह पर पांच गुना छायादार पेड़ लगाने की तैयारी है। 

10-10 मीटर चौड़ी बनेंगी सड़क
वर्तमान में डिवाइडर 10 फीट का है। वाहनों की आवाजाही के लिए 5-5 मीटर चौड़ी सड़क है। जब पेड़ हट जाएंगे तो फुटपाथ दो मीटर का बचेगा। इसके अलावा वाहनों की आवाजाही के लिए 10-10 मीटर की सड़क बनाई जाएगी। सड़क के बाद फुटपाथ का निर्माण भी जेडीए द्वारा किया जाएगा। 

वाहनों के बढ़ते दबाव को देखते हुए किया जा रहा चौड़ीकरण
जेडीए के एक्सईएन नरेंद्र अग्रवाल ने बताया कि वाहनों के बढ़ते दबाव को देखते हुए सड़क का चौड़ीकरण किया जा रहा है। डिवाइडर को पहले से छोटा किया जाएगा। इसमें आने वाले पेड़ों को हटाया जाएगा। 

Similar News