Logo
राजस्थान के जोधपुर में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। पायजामा पहनने के लेकर हुए विवाद के बाद युवक ने साथियों के साथ मिलकर अपने चचेरे भाई को लोहे के पाइप से जमकर पीटा। पीड़ित पैर पकड़कर माफी मांगता रहा लेकिन युवक उसे पीटते रहे।

जयपुर। राजस्थान के जोधपुर में गुंडागर्दी का हैरान करने वाला मामला सामने आया है। पायजामा पहनने के लेकर हुए विवाद के बाद बड़े पापा के लड़कों ने साथियों के साथ मिलकर चचेरे भाई को लोहे के पाइप से बेरहमी से पीटा। पीड़ित युवक हमलावर से पैर पकड़कर माफी मांगते रहा, लेकिन हमलावरों ने उसे नहीं छोड़ा। मारपीट में युवक के पैर में 3 जगह फ्रैक्चर हो गया। कमर की हड्डियां भी टूट गईं। मामला जोधपुर के चामू थाना क्षेत्र के डेढ़ा गांव का है। युवक को मथुरादास माथुर हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

बंदूक से गोली मारने की दे रहे धमकी 
डेढ़ा गांव में रहने वाले दिलीप कुमार सेन पुत्र पेपाराम को उसके उसके चचेरे भाई सवाईराम सेन पुत्र स्वरूप राम सेन ने लोहे के पाइप से जमकर पीटा। मारपीट का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में पीड़ित युवक हमलावर से पैर पकड़कर माफ कर देने और छोड़ने की गुहार लगा रहा है। हमलावर उसे बंदूक से गोली मारने की धमकी देने लगा। हमलावर युवक के परिवार के लोग भी उसके साथ थे। नरेगा श्रमिकों के आने पर सभी हमलावा भागे और घायल युवक के पिता ने बेटे को हॉस्पिटल में भर्ती करवाया। पिता की शिकायत पर पुलिस में मामला दर्ज कर लिया है।

आंखों में मिर्च पाउडर डालकर पीटा 
पेपाराम ने चामू थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। रिपोर्ट में बताया कि भतीजे प्रकाश राम, सवाई राम पुत्र स्वरूप राम, स्वरूप राम पुत्र रूघाराम, नख्तू देवी पत्नी स्वरूप राम ने हमला कर दिया। नख्तू देवी ने लाल मिर्च का पाउडर आंखों में डाल दिया। इसके बाद प्रकाश राम सवाईराम और स्वरूप राम ने धारदार हथियार और लोहे के सरिया से हमला कर दिया। पेपाराम की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। 

पूरी कहानी: ऐसे शुरू हुआ विवाद 
जानकारी के मुताबिक, घायल युवक दिलीप का छोटा भाई भोमाराम और उसका चचेरा भाई प्रकाशराम व रावलराम पुणे में लकड़ी का काम करते हैं। दोनों साथ ही रहते थे। भोमाराम ने प्रकाशराम का पायजामा पहन लिया था। इस बात से प्रकाशराम नाराज हो गया और दोनों में झगड़ा हो गया। झगड़े के बाद भोमाराम अपने गांव आ गया। प्रकाशराम ने ठेकेदार से भोमाराम के पैसे कटवा दिए। औजार भी जब्त कर लिए। भोमाराम ने बड़े भाई दिलीप को पूरी बात बताई। दिलीप ने प्रकाश और उसके बड़े भाई रावलराम से फोन पर बात कर पैसे और औजार मांगे तो विवाद हुआ। प्रकाश और रावल राम गांव आए। दोनों ने कुछ साथियों के साथ मिलकर दिलीप को जमकर पीटा। 

jindal steel jindal logo
5379487