राजस्थान में भीषण हादसा: जोधपुर-जैसलमेर हाईवे ट्रेलर से टकराई बस, पिता-पुत्री की मौत, एक ही परिवार के 21 लोग घायल

Jodhpur-Jaisalmer Bus accident
X
जोधपुर-जैसलमेर हाईवे ट्रेलर से टकराई मिनी बस, पिता पुत्री की मौत, 21 यात्री घायल(
जोधपुर-जैसलमेर नेशनल हाईवे पर रविवार (8 दिसंबर को) रात मिनी बस ट्रेलर से टकरा गई। पिता पुत्री की मौत हो गई। एक ही परिवार के 21 लोग घायल हैं।

Jodhpur Bus Accident : राजस्थान के जोधपुर-जैसलमेर नेशनल हाईवे-125 पर भीषण हादसा हो गया। मिनी बस और ट्रेलर की टक्कर में पिता-पुत्री की मौके पर मौत हो गई। जबकि 21 यात्री घायल हो गए। इनमें 12 महिलाएं और एक बच्ची भी शामिल है। महिला की हालत गंभीर है। हादसे के वक्त बस में 23 यात्री सवार थे।

हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची, बालेसर थाना पुलिस ने घायलों को जोधपुर के एमडीएम अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन डॉक्टरों ने जोधपुर निवासी शिव प्रसाद बिस्सा (40) और उनकी बेटी लक्षिता उर्फ रक्षा जोशी (21) को मृत घोषित कर दिया।

आशापुरा मंदिर से लौट रहा था परिवार
थाना प्रभारी नरपत दान ने बताया कि बस सवार सभी लोग एक ही परिवार के सदस्य थे। 10 नवंबर को शिव प्रसाद के बेटी रक्षा की शादी हुई थी। शादी के बाद उनके परिजन और रिश्तेदार जैसलमेर स्थित आशापुरा मंदिर दर्शन करने गए थे। वहां से लौटते वक्त बस टकरा गई।

यह भी पढ़ें: राजस्थान के राजसमंद में स्कूल बस पलटने से तीन बच्चों की मौत, 25 स्टूडेंट्स गंभीर रूप से घायल

बस हादसे में यह लोग घायल
बस एक्सीडेंट में देवनारायण, सरोज, आनंदराज, सुरेश अन्नू, जोशी, कैलाश बिस्सा, कुसुम बिस्सा, आनंद बिस्सा, बबलू, सुनीता, आरती, राजेंद्र, विदुषी, पुष्पा, ममता, गायत्री, अंकिता, कमलेश जोशी, हर्षी, भव्या और आरती मिश्रा घायल हुए हैं। सभी को एमडीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ओवरटेक करने में भिड़ी बस
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसा जोधपुर के आगोलाई इलाके में हुआ है। ड्राइवर आगे चल रहे वाहन को ओवरटेक करने बस कच्चे रास्ते में उतार दिया था। इसी दौरान सामने से आए तेज रफ्तार ट्रेलर ने बस को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही चीख पुकार मच गई। आसपास के लोग दौड़े और बचाव कार्य शुरू किया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story