पूरी फैमिली को सजा दिलाना..: रिश्तेदारों को सुसाइड नोट भेजकर मां-बेटों ने की आत्महत्या, 4 लोगों को ठहराया मौत का जिम्मेदार

राजस्थान में जोधपुर के बिगमी गांव में मां और 2 बेटों ने सामूहिक आत्महत्या कर ली। सुसाइड से पहले रिश्तेदारों को सुसाइड नोट वॉट्सऐप कर 4 लोगों पर मानसिक प्रताड़ित का आरोप लगाया है।

Updated On 2024-12-11 12:05:00 IST
जोधपुर में मां-बेटों ने किया सुसाइड, रिश्तेदारों को वाट्सएप कर बताई मौत की वजह।

Jodhpur mass suicide : राजस्थान के जोधपुर (Jodhpur ) में दर्दनाक घटना सामने आई है। ओसियां थाना (Osian Police Station) क्षेत्र स्थित बिगमी गांव में मां और 2 बेटों ने एक साथ आत्महत्या कर ली। बड़े बेटे ने पहले रिश्तेदारों को सुसाइड नोट वॉट्सऐप किया फिर तीनों ने जहर पीकर खुदकुशी कर ली। घटना सुबह 11 बजे की है। 

सुसाइड नोट मिलते ही 12 वर्षीय मौसेरा भाई भागकर घर पहुंचा, लेकिन काफी देर हो चुकी थी। तीनों लोग जमीन पर पड़े थे। उनके मुंह से झाग निकल रहा था। पड़ोसियों ने उन्हें हॉस्पिटल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। 

जोधपुर एसपी (Jodhpur SP ) राममूर्ति जोशी ने बताया कि ओसियां थाना पुलिस जांच कर रही है। भंवरी देवी (55) पत्नी अनोप सिंह राजपुरोहित, उनके नवरत्न (27) और प्रदीप (24) ने जहरीला पदार्थ निगलकर जान दी है। मेडिकल बोर्ड से उनका पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है। 

5 माह पहले हुई थी नवरत्न की शादी 
पुलिस ने बताया कि नवरत्न और उसका भाई फाइनेंस कंपनी में काम करते थे। दोनों लोग मां के साथ गांव में रहते थे। पिता ने 2012 में फैक्ट्री में हुई आगजनी की घटना में जान गंवा दी थी। नवरत्न की शादी 5 माह पहले हुई थी। पत्नी ने दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज कराया है। इसी मामले को लेकर वह परेशान थे। 

यह भी पढ़ें: जोधपुर में ED की दबिश: ऑनलाइन फ्राड से जुड़ा मामला, घर से 37 लाख रुपए कैश बरामद

सुसाइड नोट में इनका नाम 
नवरत्न ने रिश्तेदारों और दोस्तों को जो सुसाइड नोट भेजा है। उसमें 4 लोगों के खिलाफ मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है। बताया कि हमारी मौत की सजा मंडला वाले लाल सिंह, हुकम सिंह, श्रवण सिंह और उनकी बेटी नीतू सिंह को मिलनी चाहिए। उन्होंने हमे तंग किया और झूठे इल्जाम लगाए हैं। मानिसक तौर पर खूब टॉर्चर किया है। पूरी फैमिली को सजा मिलनी चाहिए। 

पंजाब के भटिंडा में थी नमकीन फैक्ट्री 
नवरत्न के पिता अनोप सिंह पंजाब के भटिंडा में रहते थे। वहां उनकी नमकीन फैक्ट्री थी, लेकिन 2012 में आग लग जाने से अनोप की मौत हो गई। नवरत्न और प्रदीप इसके बाद मां के साथ जोधपुर के बिगमी गांव में रहने लगे। नवरत्न ने मंगलवार सुबह एक ज्वेलर दोस्त को गहनों की एक पोटली दी थी। कहा, इसे शाम को खोलना। 

Similar News