जोधपुर में भीषण हादसा: तेज रफ्तार डंपर ने सामने आ रही स्विफ्ट को रौंदा; पति-पत्नी सहित 3 की मौके पर मौत

Jodhpur Road Accident: राजस्थान के जोधपुर में भीषण हादसा हो गया। मंगलवार (25 मार्च) की रात तेज रफ्तार डंपर ने सामने से आ रही स्विफ्ट कार को टक्कर मार दी। कार चकनाचूर हो गई। हादसे में पति-पत्नी सहित तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई। एक मासूम समेत 2 लोग घायल हैं। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया। हादसा फलोदी के शेरगढ़ थाना इलाके के चाबा गांव में हुआ।
हादसे में इनकी हुई मौत
बीकानेर और हनुमानगढ़ के रहने वाले कुछ लोग जैसलमेर से जोधपुर की तरफ जा रहे थे। चाबा गांव के पास सामने से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने स्विफ्ट कार को टक्कर मार दी। हादसे में अजय कुमार, गुणेशाराम चौधरी और उनकी पत्नी ममता चौधरी की मौत हो गई। एक मासूम और बीकानेर के डूंगरगढ़ निवासी गिरधारीराम घायल हुए हैं।
इसे भी पढ़ें: राजस्थान भीषण सड़क हादसा: बोलेरो-कार में भिड़ंत के बाद लगी आग, 2 जिंदा जले; 3 घायल
गिरधारीराम को जोधपुर रेफर
हादसे के बाद डंपर का ड्राइवर मौके से भाग निकला। घटना स्थल पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई और किसी तरह पुलिस ने लोगों की मदद से कार में सवार लोगों को बाहर निकाला। इनमें बच्चे को मामूली चोट लगी है। गंभीर घायल गिरधारीराम को जोधपुर रेफर किया गया।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS