जोधपुर में भीषण हादसा: कार के ऊपर पलटा ट्रेलर, शादी से लौट रहे पति-पत्नी की दर्दनाक मौत

Road Accident
X
Road Accident
राजस्थान के जोधपुर में रविवार (24 नवंबर) को भीषण हादसा हो गया। हाईवे पर दौड़ रहा तेज रफ्तार ट्रेलर बेकाबू होकर कार पर पलट गया। हादसे में ज्वेलर और पत्नी की मौत हो गई।

Jodhpur Road Accident: राजस्थान के जोधपुर में रविवार (24 नवंबर) की रात भीषण हादसा हो गया। नेशनल हाईवे पर दौड़ रहे तेज रफ्तार ट्रेलर के सामने मवेशी आ गया। जानवर को बचाने के चक्कर में बेकाबू होकर ट्रेलर कार पर पलट गया। ट्रेलर के नीचे दबने से कार चपटी हो गई। हादसे में भतीजे की शादी से लौट रहे कार सवार ज्वेलर और उनकी पत्नी की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद दोनों को कार से बाहर निकाला। दर्दनाक हादसा जोधपुर के पीपाड़ के मेगास्टेट हाईवे पर हुआ।

जानें कैसे हुआ हादसा
मेड़ता निवासी खेमराज सोनी (36) और उनकी पत्नी मोनिका सोनी (34) रविवार को पीपाड़ में भतीजे की शादी में आए थे। शादी समारोह में शामिल होने के बाद दोनों अल्टो कार से वापस लौट रहे थे। पीपाड़ से 10 किमी दूर मालावास के पास उनके कार के आगे चल रहे ट्रेलर के सामने एक सांड आ गया। मवेशी को बचाने के चक्कर में ट्रेलर ड्राइवर ने कार को कट मारा और अनियंत्रित होकर कार के ऊपर ही पलट गया।

इसे भी पढ़ें: टोंक में सड़क एक्सीडेंट : राजपूत महासभा के अध्यक्ष तिलकराज चौहान की मौत, पत्नी यशोदा घायल

3 क्रेन और 2 जेसीबी की मदद से ट्रेलर को हटाया
चूना पाउडर से भरा ट्रेलर के नीचे दबने से कार बुरी तरह पिचक गई। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस और 108 एंबुलेंस को सूचना दी। पुलिस पहुंची। 3 क्रेन और 2 जेसीबी की मदद से ट्रेलर को हटवाया। काफी मशक्कत के बाद कार अंदर फंसे खेमराज और मोनिका को बाहर निकाला। खेमराम की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। पत्नी मोनिका की सांसे चल रही थी, लेकिन पीपाड़ हॉस्पिटल ले जाते समय उन्होंने दम तोड़ दिया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story