Kartikeya-Amanat Wedding: कार्तिकेय की हुई शादी, पिता शिवराज सिंह जमकर नाचे; सिंधिया-शेखावत समेत कई दिग्गज बने बाराती

Shivraj Singh Chauhan dance Kartikeya wedding
X
Shivraj Singh Chauhan dance Kartikeya wedding
Kartikeya-Amanat Wedding: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार (6 मार्च) को जोधपुर में बेटे कार्तिकेय की शादी में जमकर डांस किया।

Kartikeya-Amanat Wedding: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बड़े बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान दाम्पत्य जीवन में बंध गए। गुरुवार (6 मार्च) को जोधपुर के उम्मेद पैलेस में कार्तिकेय और अमानत बंसल ने सात फेरे लिए। इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने पत्नी साधना के साथ जमकर डांस किया। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी बारातियों संग डांस किया।

कार्तिकेय सिंह चौहान के विवाह समारोह में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, केंद्रीय मंत्री ज्याेतिरादित्य सिंधिया, गजेंद्र सिंह शेखावत सहित कई दिग्गज शामिल हुए। शिवराज सिंह चौहान और उनकी पत्नी ने सभी का आत्मीय स्वागत किया।

X पर लिखी भावुक पोस्ट

  • शिवराज सिंह चौहान ने बेटे कार्तिकेय के विवाह समारोह की तस्वीर शेयर कर X पर लिखा, आज का दिन हमारे लिए अत्यंत सौभाग्यशाली है। हृदय में गर्व और आत्मीयता के भाव उमड़ रहे हैं। बेटे कार्तिकेय गृहस्थ जीवन के पवित्र बंधन में बंध गए। और अमानत बेटी बनकर हमारे घर आ रही है।
  • शिवराज सिंह चौहान ने आगे लिखा-जोधपुर में स्वजनों की मंगल उपस्थिति में सनातन परंपरा के अनुरूप पाणिग्रहण संस्कार संपन्न हुआ पंचाग पीठस देवताओं की पूजा, गणेश अंबिका पूजन, वरुण पूजन, षोडश मातृका पूजन और नवग्रह पूजन हुआ।
  • मंगलाष्टक के साथ पूर्वजों और गोत्र के देवताओं का स्मरण किया। पाणिग्रहण के बाद आवाहित देवताओं का हवन हुआ। धर्म, अर्थ, काम, मोक्ष और सुख, समृद्धि और शांति के लिए पवित्र अग्नि की परिक्रमा की।
undefined
Kartikeya-Amanat Wedding

रिश्तों का बताया महत्व
शिवराज सिंह चौहान ने रिश्तों का महत्व बताते हुए लिखा-बंसल परिवार और चौहान परिवार केवल एक बंधन में नहीं बंधे, बल्कि नर्मदा की धारा की भांति नई यात्रा पर चल पड़े हैं। जिस तरह से नर्मदा मैया अपनी पावन धाराओं से धरती को उर्वर बनाती हैं और जीवन को संजीवनी देती हैं, उसी प्रकार मैं प्रार्थना करता हूं कि कार्तिकेय और अमानत के दांपत्य जीवन को भी वह पुण्य, प्रेम और समृद्धि से सींचें।

undefined
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अपनी पत्नी प्रियदर्शिनी सिंधिया के साथ शिवराज सिंह व उनकी पत्नी साधना।


पत्नी संग पहुंचे सिंधिया
शिवराज सिंह चौहान ने बेटे कार्तिकेय के विवाह समारोह में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अपनी पत्नी प्रियदर्शिनी राजे सिंधिया के साथ पहुंचे। केंद्रीय मंत्री शिवराज और उनकी पत्नी साधना ने गले लगाकर उनका स्वागत किया। शादी समारोह में सभी लोगों ने डांस भी किया।

undefined
Kartikeya-Amanat Wedding


आकर्षक लाइटिंग से आसमान में उकेरी तस्वीरें
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह के बड़े बेटे कार्तिकेय चौहान का विवाह अमानत बंसल के साथ हुई है। अमानत लिबर्टी शू के मैनेजिंग डायरेक्टर अनुपम बंसल की बेटी हैं। जो मूलत: राजस्थान उदयपुर के ही निवासी हैं। कार्तिकेय और अमानत के विवाह के लिए उदयपुर के उम्मेद पैलेस को आकर्षक लाइटिंग से सजाया गया था। विवाह की मंगल बेला पर इन लाइटों के जरिए आसमान में आकर्षक तस्वीरें उकेरी गईं।

पौधरोपण कर बनाया यादगार
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बेटे कार्तिकेय और अमानत के विवाह समारोह के बीच पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प दिलाया। कहा, समर्थकों से कहा, आप भी अपने जन्मदिन, विवाह और एनवर्सिरी सहित अन्य मांगलिक अवसरों पर पौधरोपण जरूर करें। महत्वपूर्ण अवसरों पर रोपा गया पौधा अमिट याद बन जाता है। बेटे और बहू को भी यह संकल्प दिलाया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story