Special Train : अजमेर से हिसार के लिए स्पेशल ट्रेन, जोधपुर-गांधीधाम ट्रेन को मंजूरी; उत्तर पश्चिम रेलवे ने यात्रियों को दी बड़ी राहत

Summer Special Train: उत्तर पश्चिम रेलवे ने काचीगुडा-हिसार साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन और जोधपुर-गांधीधाम ट्रेन चलाने का ऐलान किया है। काचीगुडा-हिसार ट्रेन 17 अप्रैल से 26 जून तक 11 ट्रिप चलेगी।;

Update:2025-04-09 16:55 IST
trainstrains cancelled, Railway, Geetanjali Express, Chhattisagrh News In Hindi , passengers
  • whatsapp icon

Summer Special Train: उत्तर पश्चिम रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए राजस्थान से दो समर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। इनमें काचीगुडा-हिसार-काचीगुडा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन और जोधपुर-गांधीधाम-जोधपुर ट्रेन शामिल है। इन ट्रेनों के संचालन से राजस्थान से हरियाणा और गुजरात जाने वाले लोगों को आसानी होगी। 

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया, ट्रेन संख्या 07717, काचीगुडा-हिसार साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 17 अप्रैल से से 26 जून तक (11 ट्रिप) चलेगी। काचीगुडा स्टेशन से यह ट्रेन प्रत्येक गुरुवार को शाम 4 बजे रवाना होगी और शनिवार को दोपहर 2.05 बजे हिसार स्टेशन पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 07718 हिसार स्टेशन से प्रत्येक रविवार को रात 11.15 बजे रवाना होगी और मंगलवार रात 10 बजे काचीगुडा स्टेशन पहुंचेगी। 

इन स्टेशनों में स्टॉपेज 
काचीगुडा-हिसार साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन (07717) का स्टॉपेज मलकाजगिरी, मडचेल, कामारेड्डी, निज़ामाबाद, बसर, धर्माबाद, मुदखेड, नांदेड, पूर्ना, बसमत, हिंगोली, वाशिम, अकोला, शेहगांव, मलकापुर, भुसावल, जलगांव, नंदुरबार, उधना, वडोदरा, रतलाम, मंदसौर, नीमच, चित्तौडगढ, भीलवाडा, विजयनगर, नसीराबाद, अजमेर, किशनगढ़, फुलेरा, रींगस, सीकर, नवलगढ, झुंझुनूं, चिडावा, लोहारू व सादुलपुर स्टेशनों पर होगा। इसमें 20 थर्ड एसी व 2 पॉवरकार डिब्बों सहित कुल 22 कोच होंगे। 

जोधपुर-गांधीधाम-जोधपुर ट्रेन 
सीपीआरओ शशि किरण ने बताया, ट्रेन संख्या 22483 जोधपुर स्टेशन से 16 अप्रैल को और ट्रेन संख्या 22484 गांधीधाम से 17 अप्रैल 25 से संचालित होगी। इस ट्रेन में एलएचबी रैक के 1 सैकण्ड एसी, 2 थर्ड एसी, 5 स्लीपर कोच, 4 जनरल कोच, 1 पॉवरकार श्रेणी और 1 गार्ड डिब्बे सहित कुल 14 कोच होंगे। 

Similar News